राष्ट्रीय दृष्टि विकलांग संस्थान पर संक्षिप्त टिप्पणी (शॉर्ट नोट) लिखिए-

Estimated reading: 0 minutes 66 views

राष्ट्रीय दृष्टि विकलांग संस्थान की स्थापना केन्द्रीय शिक्षा मंत्रालय के अधीन देहरादून नगर में सन् 1950 में की गई। प्रारंभ में यह संस्थान दृष्टिहीनों के प्रशिक्षण संस्थान के रूप में प्रारंभ हुआ बाद में इस संस्थान में कर्मचारियों के प्रशिक्षण, अनुसंधान तथा विकास, सूचना तथा जनशिक्षा की इकाइयाँ भी प्रारंभ की गई।

कर्मियों के प्रशिक्षण के अंतर्गत इस संस्थान में (1) रोजगार अधिकारी, व्यावसायिक पुनर्वास सहायक, (2) पूर्व शाला शिक्षक, (3) ब्रेल लिपि शिक्षक एवं (4) ब्रेल उत्पादन में संलग्न अन्य कर्मचारियों के प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित हैं।

इस संस्थान ने दृष्टिहीन व्यक्तियों को बड़े स्विच बोर्ड पर टेलीफोन ऑपरेटर के रूप में कार्य करने योग्य टेलीफोन प्रणाली का विकास किया गया। संस्थान में हिन्दी में ब्रेल स्टेनोग्राफी की संहिता का भी विकास किया गया। संस्थान ने यूनीसेफ की सहायता से दृष्टिहीनों के लिए अनेक प्रकार की श्रवण साममी भी तैयार की है।

Leave a Comment

CONTENTS