व्याख्यान कौशल से आप क्या समझते हैं?

Estimated reading: 1 minute 542 views

व्याख्यान कौशल – शिक्षक अपने शिक्षण में सबसे अधिक व्याख्यान द्वारा अपने विचारों एवं प्रत्ययों को छात्रों तक पहुँचाता है । इस कौशल तथा विधि को सबसे अधिक उपयोग किया जाता है। जबकि इसके दोषों की भी अधिक चर्चा की जाती है फिर भी शिक्षण की एक प्रमुख विधि मानी जाती है। इस व्याख्यान विधि को प्रयोग करने के लिए तत्त्वों को प्रयोग किया जाता है। इस व्याख्यान कौशल में अधोलिखित तत्त्वों को प्रयोग किया जाता है –

(1) व्याख्यान प्रारम्भ करने का कौशल जिसे विन्यास प्रेरणा भी कहते हैं।

(2) भाषा सहज एवं सुबोध होना

(3) बोलने की सहजता

(4) रुचिकर युक्तियों का प्रयोग

(5) पाठ गति का औचित्य

(6) दृष्टि श्रव्य साधनों का उपयोग

(7) शिक्षण – बिन्दुओं को दोहराना

(8) अन्तःक्रिया में परिवर्तन

(9) व्याख्यान समापन


Leave a Comment

CONTENTS