बोल्बी के लगाव सिद्धान्त के बारे में लिखो।

Estimated reading: 1 minute 157 views

 जॉन बोल्बी (1907-1990) फ्रायड की तरह ही एक मनोविश्लेषण थे एवं मानसिक स्वास्थ्य और व्यवहार की समस्याओं के लिए बचपन को जिम्मेदार ठहराया जा सकता है, ऐसा मानते थे।

लगाव सिद्धान्त मनुष्यों के बीच अवधि के पारस्परिक संबंधों की गतिशीलता का वर्णन करने का प्रयास करता है। यह एक मनोवैज्ञानिक मॉडल है जिसे बोल्बी ने निर्मित किया है। लगाव सिद्धान्त रिश्तों को एक सामान्य रुप में स्वीकार नहीं करता है वरन् रिश्तों का एक विशिष्ट पहलू व्यक्त करता है। बोल्बी का मानना है कि लगाव सिद्धान्त यह मानता है कि जब बच्चा जगत् में आता है वह जैविक रुप से पूर्व निर्धारित रुप में दूसरों से लगाव रखता है क्योंकि वे उसकी जीवित रहने में सहायता करते हैं। बोल्बी का मत है कि लगाव व्यवहार आन्तरिक होता है यह किसी भी परिस्थिति में क्रियान्वित हो सकता है, बच्चे को डराने अथवा धमकाने में, अलग करने पर असुरक्षा एवं डर में भी यह देखा जा सकता है । बोल्बी (1969-1988) ने कहा कि अजनबियों से डरना जीवित रहने के लिए एक मैकेनिज्म है जो प्राकृतिक रुप बच्चों में पाया जाता है । लगाव सिद्धान्त का सबसे महत्त्वपूर्ण सिद्धान्त यह है कि शिशु के सफल सामाजिक तथा भावनात्मक विकास के लिए उसको कम से कम एक प्राथमिक संबंध विकसित करने की जरुरत होती है जिसके साथ यह प्रभावी ढंग से अपनी भावनाओं को विनियमित करता है। एक संवेदनशील देखभालकर्ता की उपस्थिति में शिशु सुरक्षित महसूस करता है ।

शिशु माता के साथ यह लगाव संबंध सुनिश्चित करते हैं। वे रेंगकर, मुस्कराकर एवं रोकर माता से सम्पर्क सुनिश्चित करते हैं तथा वे इस विशिष्ट व्यवहार के साथ ही जन्म लेते हैं। बोल्बी का मानना है कि शिशु एक ही लगाव फार्म विकसित करता है तथा यह लगाव आँकड़ा रिश्तों में एक सुरक्षित आधार के रुप में कार्य करता है।


बोल्बी सिद्धान्त के मुख्य बिन्दु

1. एक बच्चे को जन्म से ही लगाव फिगर की जरुरत होती है- बोल्बी का मानना है कि ऐसा कोई नियम नहीं है कि बच्चा किसी अन्य के साथ लगाव संबंध नहीं रख सकता है लेकिन बच्चे को यह यकीन होता है कि वह उसके लिए प्राथमिक है। वे इसे प्राथमिक बन्धन मानते हैं लेकिन विशेष तौर पर यह लगाव वे माता के साथ बनाते हैं

बोल्बी का विश्वास है कि यह लगाव अन्य सभी तरह के लगाव से भिन्न तरह का लगाव होता है । बोल्बी का कहना है कि शिशु का अपनी माता के साथ जो संबंध होता है वह किसी भी अन्य संबंध से बिल्कुल अलग तरह का संबंध होता है । बोल्बी कहते हैं कि सिर्फ बच्चे का एक व्यक्ति के साथ लगाव एक करीबी रिश्ता बन जाता है तथा इसके टूटने पर बच्चे पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है, यह भी हो सकता है कि बच्चा मनोरोगी हो जाये। बच्चे की देखभाल करने हेतु उससे निकटता प्राप्त की जाती है। बच्चा इस तरह का व्यवहार करता है जिससे उसकी देखभाल करने वाले को कुछ सिग्नल प्राप्त हो जाते हैं जिससे उसकी आवश्यकता की जानकारी हो जाती है या वह रोता है अथवा मुस्कुराता है। इन सिग्नल व्यवहार का देखभाल करने वाला बच्चे को प्रयुत्तर पारस्परिक पैटर्न बनाने हेतु देता है।

2. एक बच्चे को जीवन के लगभग पहले दो वर्षों हेतु एक सबसे महत्त्वपूर्ण लगाव आँकड़ा की लगातार देखभाल प्राप्त होनी चाहिए- बोल्बी (1951) ने यह दावा किया है कि दो से ढाई वर्ष के बच्चों में यह लगाव आँकड़ा टूट जाता है अथवा बाधित हो जाता है । यह जोखिम पाँच साल तक चलती है । बोल्बी ने लगाव विकसित करने हेतु विफलता के रुप में माता की जुदाई के लिए मातृ अभाव शब्द का इस्तेमाल किया है। समय के साथ प्राथमिक माता के साथ संबंधों में कुछ व्यवधान पड़ने लगते हैं। बच्चे का सामाजिक क्षेत्र विकसित होने लगता है। शिशु के समक्ष भावनात्मक कठिनाइयाँ भी आने लगती हैं। माता अगर कामकाजी होती है तो बच्चे को क्रच में छोड़कर अपने काम के लिए चली जाती है। ऐसी स्थिति में भी बच्चे के लगाव आँकड़े में बाधा पैदा होती है।

3. दीर्घ अवधि तक मातृवंचिता का प्रभाव- दीर्घ अवधि तक मातृ अभाव के कुछ बुरे परिणाम भी सामने आते हैं जो अनलिखित हैं-

I. अपराध II. कम बुद्धि III. आक्रामकता में वृद्धि IV. अवसाद V. मनोरोग

4. लगाव आँकड़े से लघु अवधि अलगाव का प्रभाव- बोल्बी का मत है कि लगाव आँकड़े से लघु अवधि की जुदाई भी बच्चे के लिए संकट पैदा कर देती है। यह संकट बच्चों में तीन चरणों में पाया जाता है-

(1) प्रोटेस्ट- जब माता उसे छोड़कर जाती है तो बच्चा रोता है एवं चिल्लाता है एवं विरोध प्रदर्शित करता है तथा माता को न छोड़ने के लिए उससे चिपकने की कोशिश करता है।

(2) निराशा- बच्चे में निराशा दिखाई देती है। वह छोड़ने के बाद भी ऊपर से शान्त दिखाई देता है परन्तु किसी भी कार्य अथवा खेल में रुचि नहीं लेता है एवं अगर दूसरे उसे आराम करने के लिए कहते हैं तो वह मना कर देता है ।

(3) टुकड़ी- अगर लुगाव आँकड़े से जुदाई जारी रही एवं उसे अन्य लोगों के साथ संलग्न कर देते हैं तो लगाव आँकड़े की वापसी पर वह उसको क्रोध से अस्वीकार कर देता है तथा क्रोध को दृढ़ता से दिखाता है।

(4) अपने प्राथमिक देखभालकर्ता के साथ बच्चे का लगाव रिश्ता एक आन्तरिक वर्किंग मॉडल का विकास होता है- यह आन्तरिक काम मॉडल विश्व को समझने हैतु एवं दूसरों को समझने हेतु एक मानसिक अभ्यावेदन होता है जिसमें एक संज्ञानात्मक रुपरेखा होती है। यह आन्तरिक मॉडल एक व्यक्ति के दूसरों के साथ अन्तःक्रियाओं को स्मृति तथा अपेक्षाओं के द्वारा निर्देशित करता है । अन्य लोगों के साथ एक व्यक्ति की बातचीत के प्रभाव एवं दूसरों की सहायता के साथ अपने सम्पर्क का मूल्यांकन करता है जो उनके आन्तरिक मॉडल से यादों एवं अपेक्षाओं द्वारा निर्देशित है। 

जॉन बोल्बी जीवन के प्रथम पाँच वर्षों को अधिक महत्त्वपूर्ण मानते थे। उनका मत है कि जीवन के प्रथम पाँच वर्षों के दौरान शिशु तथा उनकी माता के बीच का रिश्ता समाजीकरण हेतु बहुत महत्त्वपूर्ण होता है। उन्होंने कहा कि इन वर्षों में माता एवं शिशु के बीच प्राथमिक संबंध बनते हैं एवं इन प्राथमिक संबंधों के विघटन के कारण ही बाल-अपराध, शिशु के सामने आने वाली भावात्मक समस्याएँ तथा उनका असामाजिक व्यवहार हो सकता है। बोल्बी ने इस परिकल्पना का परीक्षण करने हेतु 44 अपराधी किशोरों का निरीक्षण किया एवं परिणाम में उन्होंने पाया कि मातृ अभाव के कारण बच्चों को भावनात्मक समस्याओं का सामना करना पड़ा एवं बच्चों का असामाजिक व्यवहार पया गया इसलिए ऐसे बच्चे रिश्ता बनाने में असमर्थ पाये गये। इसलिए बोल्बी ने मातृ स्नहे को बच्चों के सुदृढ़ व्यक्तित्व हेतु जरुरी माना है ।

Leave a Comment

CONTENTS