कोलाज से आप क्या समझते हैं? कोलाज के विभिन्न रूपों का वर्णन कीजिए।

Estimated reading: 1 minute 94 views

विभिन्न अनुपयोगी वस्तुओं अथवा कागज को गोंदफैवीकॉल एवं अन्य चिपकाने योग्य पदार्थ से कोई कलात्मक आकार या रूप प्रदान करना ही कोलाज है। इसके अन्तर्गत सभी तरह के कागजकपड़ेतीलियाँमाचिससिगरेट की डिब्बियाँटूटे हुए विभिन्न काँचमिट्टी की वस्तुएं एवं अन्य उपयोगी वस्तुएं आती हैं। इन सभी को गोंदफैवीकॉल या अन्य चिपकाने योग्य पदार्थ से चिपकाकरलगाकरउभारकर अपनी इच्छानुसार अन्तराल में इस तरह संयोजित किया जाये कि किसी भी तरह के कलात्मक रूप की अभिव्यक्ति हो सके। इसे ही कोलाज का नाम दिया गया है। यह आधुनिक कला की एक प्रचलित शैली है।

कोलाज को अग्रलिखित दो रूपों में स्पष्ट किया जा सकता है –

1. पेपर कोलाज- सभी तरह के रंगीन तथा सादे कागज के द्वारा पेपर कोलाज बनाया जाता है। कागजों को लेही एवं गोंद से चिपकाकर कलात्मक रूप प्रदान किया जाता है तरह के कलात्मक रूपों के लिए पूर्व में विचार कर हम कोई भी डिजायन,(आलेखन) मानवाकृतिपशु-पक्षीप्रकृति आदि को कागज के छोटे-छोटे टुकड़ों द्वारा बना सकते हैं। दूसरे तरह के पेपर कोलाज हेतु बड़े-बड़े आकार के कागजों को चिपकाकर कोई भी आधुनिक कला का रूप भी सृजित किया जा सकता है। इसमें संयोजन की बहुत ज्यादा सम्भावनाएं हैं।

2. मिश्रित कोलाज- मिश्रित कोलाज में हम कागजों के साथ अन्य अनुपयोगी वस्तुएं मिलाकरचिपकाकर तथा जोड़कर विविध अनुपयोगी वस्तुओं को कलात्मक रूप प्रदान कर सकते हैं। लकड़ी के छोटे-छोटे टुकड़ों को रंगकरजलाकर अन्य वस्तुएंजैसे-शीशाचीनी-मिट्टी के टुकड़े एवं शीशी के ढक्कनों को इस तरह संयोजित करना कि कोई विशेष रूप का सृजन हो सके वह मिश्रित कोलाज के अन्तर्गत आता है। इसमें विभिन्न तरह की प्लास्टिक की वस्तुएं तथा मोमजामा के थैले एवं धागे आदि को भी जलाकरभिगोकर चिपकाया अथवा जोड़ा जा सकता है। इनमें भी संयोजन की बहुत संभावनाएं हैं।

कोलाज कई तरह से बनाये जा सकते हैं। यह अग्रलिखित हैं –

(1) कागजों द्वारा (रंगीनसादे कागज)।

(2) धागे तथा कपड़ों द्वारा ।

(3) विभिन्न तरह के शीशेचीनी-मिट्टी के टुकड़ों द्वारा ।

(4) विविध लकड़ी के टुकड़ों द्वारा ।

(5) बाजार में उपलब्ध सजावट की सामग्री द्वारा ।

(6) लकड़ी को जलाकर तथा

(7) प्लास्टिक की थैलियों द्वारा

(8) विविध तरह के अनाज के दानों को लगाकर (चिपकाकर) कोलाज बनाना।

Leave a Comment

CONTENTS