पॉवर पाइंट में ध्वनि प्रभाव अथवा एनिमेशन प्रभाव का वर्णन कीजिये।

Estimated reading: 1 minute 74 views

ध्वनि तथा एनिमेटेड जीआईएफ तस्वीरों को जोड़ना– क्लिप गैलरी में ध्वनि, संगीत, वीडियो तथा एनिमेटेड जीआईएफ तस्वीरें उपलब्ध होती हैं। क्लिप गैलरी के प्रयोग हेतु इनसर्ट मेन्यू पर ‘मूवीज एण्ड साउंड्स’ को निर्देशित करें तथा उसके बाद या तो मूवी फॉम गैलरी मूवीज तथा एनिमेटेड जीआईएफ तस्वीर को क्लिक करें या साउंड फॉम गैलरी ध्वनि को प्रवेश के लिए क्लिक करें इसके अतिरिक्त स्थान भी है जो ध्वनि समाहित करते हैं।

आप स्लाइड पर ध्वनि अथवा संगीत को प्रवेश करवा सकते हैं जहाँ आप स्लाइड शो के दौरान बजाना चाहते हैं। आप या तो ध्वनि को स्वतः शुरू होना चुन सकते हैं जब आप स्लाइड की तरफ आगे बढ़ रहे हों या ध्वनि सिर्फ तब शुरू होना चुन सकते हैं जब स्लाइड शो के दौरान इसके प्रतीक को आप क्लिक करें। इसे बदलने हेतु या क्लिप के प्रति हाइपरलिंक जोड़ने के लिए स्लाइड मेन्यू पर एक्शन सेटिंग को क्लिक करें। आप एनिमेशन प्रभाव को भी जोड़ सकते हैं तथा प्ले सेटिंग को भी बदल सकते हैं एवं स्लाइड शो मेनू पर कस्टम एनिमेशन क्लिक द्वारा यह संभव होता है । उदा. के लिए आप एनिमेशन क्रम में ध्वनि अथवा वीडियो को स्वत: चलाने (प्ले करना) को सेट कर सकते हैं ।

ध्वनि संगीत तथा वीडियो को माइक्रोसॉफ्ट पॉवर पाइंट के ऑब्जेक्ट के रूप में प्रवेश करवाया जाता है। अगर पॉवर पाइंट विशेष मीडिया प्रकार या फीचर को सहयोग नहीं करता है तो आप फाइल को चलाने हेतु मीडिया प्लेयर का प्रयोग कर सकते हैं। मीडिया प्लेयर ऑब्जेक्ट के रूप में, ध्वनि अथवा वीडियो को चलाने के लिए प्रवेश मेनू पर ऑब्जेक्ट को क्लिक करें एवं उसके बाद मीडिया क्लिप को क्लिक करें । यह विधि मीडिया प्लेयर का उपयोग करती है जो माइक्रोसॉफ्ट विंडो 95 के साथ जुड़ा होता है तथा ध्वनि एवं वीडियो को चलाने के लिए प्रयोग किया जाता है । मीडिया प्लेयर मल्टीमीडिया फाइल्स को चलाता है तथा प्लेबैक उपकरणों को नियंत्रित करता है जैसे कॉम्पेक्ट डिस्क अथवा वीडियो डिस्क प्लेयर। मीडिया प्लेयर के बारे में ज्यादा जानकारी हेतु स्पीकर तथा साउंड कार्ड की आपके कंप्यूटर पर जरूरत होगी। संगीत अथवा ध्वनि को चलाने के लिए इसका प्रयोग करें। यहाँ प्राप्त करने के लिए कि क्या संग्रहित हैं एवं क्या सेटिंग प्रयोग में हैं, कंट्रोल पैनल में मल्टीमीडिया तथा ध्वनि श्रेणी दोनों को जाँचें। आप अपनी स्वयं की आवाज अथवा ध्वनि वाक्य भी रिकार्ड कर सकते हैं।

स्लाइड पर साउंड का प्रवेश

1. उस स्लाइड को प्रदर्शित करें जिसमें आप संगीत अथवा ध्वनि को जोड़ना चाहते है |

2. प्रवेश सूची पर ‘मूवी तथा ध्वनि’ को निर्देशित करें।

3. इनमें से किसी एक को क्लिक करें।

क्लिक गैलरी से ध्वनि को प्रवेश करवाने हेतु ‘साउंड फॉम गैलरी’ क्लिक करें तथा उसके बाद आपकी इच्छित ध्वनि को स्थिति बताते हुए प्रवेश करवायें।

दूसरे स्थान की ध्वनि को प्रवेश करवाने हेतु ‘साउण्ड फॉम फाइल’ क्लिक करें। उस फोल्डर की स्थिति बतायें जो ध्वनि को लिए हुए है एवं उसके बाद आपकी इच्छित ध्वनि को डबल क्लिक करें।

ध्वनि सिंबल स्लाइड पर प्रकट होता है।

4. संदेश प्रदर्शित होता है। जब आप स्लाइड पर जाते हैं तब आप संगीत को स्वतः बजवाना चाहते हैं तो ‘हाँ’ को क्लिक करें एवं अगर आप चाहते हैं कि ध्वनि, स्लाइड शो के दौरान सिर्फ तब ही बजे जब आप ध्वनि सिंबल को क्लिक करें तब नहीं क्लिक करें।

5. सामान्य व्यू में ध्वनि के पूर्वावलोकन हेतु ध्वनि सिंबल को डबल क्लिक करें।

टेक्स्ट या ऑब्जेक्ट को एनिमेट करने के लिए

1. सामान्य व्यू में उस स्लाइड को प्रदर्शित करें जो वाक्य अथवा ऑब्जेक्ट लिए हो जिन्हें आप एनिमेट करना चाहते हैं।

2. स्लाइड शो सूची पर, कस्टम एनिमेशन’ को क्लिक करें तथा उसके बाद प्रभाव टेब’ को क्लिक करें। अगर आप माइक्रोसॉफ्ट ग्राफ में बने चार्ट को एनिमेट करना चाहते हैं तो ‘चार्ट इफेक्ट टेब’ को क्लिक करें।

3. ‘एनिमेट स्लाइड ऑब्जेक्ट की जाँच के अंतर्गत अगले चेक बॉक्स को सिलेक्ट करें उस टेक्स्ट अथवा ऑब्जेक्ट के प्रति जो आप एनिमेट करना चाहते हैं।

4. ‘एंट्री एनिमेशन और साउंड’ तथा ‘इंट्रोड्यूज टेक्स्ट’ के अंतर्गत उन विकल्पों को चुनिये जो आप चाहते हैं। मदद विकल्प हेतु प्रश्नवाचक चिन्ह को क्लिक करें एवं विकल्प को क्लिक करें।

5. प्रत्येक ऑब्जेक्ट हेतु जिसे आप एनिमेट करना चाहते हैं 3 तथा 4 स्टेप को दोहरायें।

6. ऑर्डर एण्ड टाइमिंग समय टेब को क्लिक करें।

7. एनिमेशन के क्रम को बदलने हेतु उस ऑब्जेक्ट्स को चुनें जिसे आप एनिमेशन ऑर्डर के अंतर्गत बदलना चाहते हैं एवं उसके बाद ऑब्जेक्ट को लिस्ट में ऊपर या नीचे के लिए किसी एक तीर को क्लिक करें।

8. समय को सेट करने के लिए, ऑब्जेक्ट को चुनें तथा इनमें से एक को क्लिक करें। वाक्य एवं ऑब्जेक्ट के क्लिक के द्वारा एनिमेशन को शुरू करने हेतु माउस को क्लिक करें।

9. स्वतः एनिमेशन को प्रारंभ करने हेतु ऑटो क्लिक करें एवं उसके बाद सेकंड्स की संख्या को प्रवेश करवायें जो आप पूर्व एनिमेशन तथा करंट के बीच लगाना चाहते हैं।

स्लाइड पर एनिमेटेड जीआईएफ पिक्चर को प्रवेश करवाना

1. उस स्लाइड को प्रदर्शित करें जिसके प्रति आप एनिमेटेड जीआईएफ पिक्चर जोड़ना चाहते हैं।

2. निम्न में से एक करें।

क्लिप गैलेरी से जीआईएफ एनिमेटेड पिक्चर के प्रवेश हेतु ड्राइंग टूल बार पर ‘इनसर्ट क्लिप आर्ट’ को क्लिक करें एवं उसके बाद ‘गति क्लिप’ टेब को करें। फाइल से ‘एनिमेटेड जीआईएफ पिक्चर’ के प्रवेश हेतु ‘इन्सर्ट मेन्यू पर ‘पिक्चर’ को निर्देशित करें तथा उसके बाद फॉम फाइल’ को क्लिक करें।

3. इनमें से एक करें।

अगर आपने स्टेप2 में ‘इन्सर्ट क्लिप आर्ट को क्लिक किया है तब एनिमेटेड जीआईएफ पिक्चर को क्लिक करें जो आप आपकी स्लाइड में जोड़ना चाहते हैं एवं उसके बाद मेन्यू पर प्रकट होने वाले ‘इन्सर्ट क्लिप’ को क्लिक करें।

अगर आपने स्टेप 2 से ‘फ्रॉम फाइल’ क्लिप किया है तब उस फोल्डर की स्थिति बतायें जो एनिमेटेड जीआईएफ पिक्चर लिए हुए है जिसे आप प्रवेश करवाना चाहते हैं एवं उस तस्वीर पर डबल क्लिक करें।

4. पूर्वावलोकन करने हेतु कि एनिमेटेड जीआईएफ पिक्चर स्लाइड शो में कैसी दिखाई देगी। माइक्रोसॉफ्ट पॉवर पाइंड विंडो के नीचे बायीं तरफ स्लाइड शो’ को क्लिक करें।


Leave a Comment

CONTENTS