पॉवर पाइंट में स्लाइड शो का वर्णन कीजिए।

Estimated reading: 1 minute 92 views

स्लाइड शो में ट्रांजिशन जोड़ना

स्लाइड अथवा स्लाइड सॉर्टर व्यू में उस स्लाइड या स्लाइडों को चुनें, जिनमें आप ट्रांजिशन जोड़ना चाहते हैं।

Slide Show मेन्यू में,Slide Transition पर क्लिक करें।

Slide Transition टास्क पेन चित्र–1 की भाँति प्रकट होगा।

Apply to selected  slides बॉक्स में, इच्छित ट्रांजिशन पर क्लिक करें, तत्पश्चात् किसी अन्य वांछित विकल्प का चयन करें।

सभी स्लाइडों में ट्रांजिशन को लागू करने हेतु Apply to all  Slides पर क्लिक करें।

प्रत्येक उस स्लाइड हेतु इस प्रक्रिया को दोहरायें, जिसमें आप ट्रांजिशन जोड़ना चाहते हैं।

स्लाइड शो हेतु समय निर्धारित करना

अगर आप स्लाइड शो को स्वयं ही एक–एक करके मूव करना नहीं चाहते हैं, तो दो तरीके हैं, जिनके माध्यम से आप स्लाइड के स्क्रीन पर दिखते रहने की अवधि को निर्धारित कर सकते हैं। एक तरीका तो यह है कि हर स्लाइड के लिये स्वयं ही समय का निर्धारण करें, एवं इसके बाद स्लाइड शो आरम्भ करें तथा स्वयं द्वारा निर्धारित समय को देखें । दूसरा तरीका रिहर्सल फीचर का प्रयोग करना है, जहाँ आप रिहर्सल करने के दौरान ही समय को स्वतः ही रिकॉर्ड करवा सकते हैं। आप पहले से ही निर्धारित समय को भी व्यवस्थित कर सकते हैं।

स्लाइड शो की अवधि को मैनुअली निर्धारित करना

नॉर्मल या स्लाइड सॉर्टर व्यू में, उस स्लाइड अथवा स्लाइडों का चयन करें, जिनके लिये आप अवधि को निर्धारित करना चाहते हैं।

Slide Show मेन्यू में,Slide Transition पर क्लिक करें।

Advance के अन्तर्गत, Automatically after पर क्लिक करें तथा फिर जितने सेकण्ड आप स्लाइड को स्क्रीन पर देखना चाहते हैं, उतने सेकण्डों की संख्या डालें।

सभी स्लाइडों हेतु इसी अवधि को लागू करने हेतु Apply to All  Slides पर क्लिक करें।

जिन स्लाइडों हेतु अवधि का निर्धारण करना है, उनमें से हर के लिये इस प्रक्रिया को दोहरायें।

अवधि को देखने हर, पावर प्वांइट विण्डों के निचले बायें भाग में अवस्थित Slide Show पर क्लिक करें।

स्लाइड शो की अवधि का निर्धारण एवं रिहर्सल

रिहर्सल करने से पहले आप स्लाइडों की अवधि का निर्धारण कर सकते हैं, या रिहर्सल के दौरान ही इन्हें स्वतः निर्धारित किया जा सकता है। अगर आप इन्हें रिहर्सल से पूर्व निर्धारित करते हैं, तो स्लाइड सॉर्टर व्यू में ऐसा करना सरलतम होगा, जहाँ आप अपनी प्रस्तुति की प्रत्येक स्लाइड का लघु रूप देख सकते हैं । Slide Transition को क्लिक करके आप एक या ज्यादा चयनित स्लाइडों हेतु अवधि को निर्धारित कर सकते हैं।

प्रत्येक स्लाइड की अवधि को भिन्न–भिन्न भी रखा जा सकता है–उदाहरण के लिये, शीर्षक स्लाइड के लिये 10 सेकण्ड, दूसरे स्लाइड के लिये 2 मिनट, तीसरे के लिये 45 सेकण्ड एवं इसी तरह अन्य के लिये अवधि निर्धारित कर सकते हैं।

अपनी अवधि का रिहर्सल करने हेतु, Slide Show मेन्यू के Rehearse Timings पर क्लिक मात्र करें। Rehearsal डायलॉग बॉक्स में आप बटनों का प्रयोग स्लाइडों के बीच रुकने, स्लाइड को पुनः आरम्भ करने एवं अगले स्लाइड पर जाने हेतु कर सकते हैं। पावर प्वांइट इसका ध्यान रखता है कि हर स्लाइड कितनी देर प्रकट रही एवं अवधि को उसी के अनुरूप निर्धारित करता है।

अगर आप एक ही स्लाइड को एक से अधिक बार दिखाते हैं–उदाहरण के लिये, Custom show में, तो पावर प्वांइट उनमें से अन्तिम बार दिखाये जाने की अवधि को रिकॉर्ड करता है। जब आप समापन पर पहुँच जायें, तो या तो आप उस विधि को स्वीकार कर ले, या दुबारा प्रयास करें।

Leave a Comment

CONTENTS