माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल में सैल को फॉरमेट करने का वर्णन कीजिए।

Estimated reading: 1 minute 59 views

सैल को फॉरमेट करना

सैल को फॉरमेट करने के विभिन्न तरीके एम.एस. एक्सेल में उपलब्ध हैं जैसे–सामान्य, संख्या, करेंसी, तिथि, टैक्स्ट आदि ।

सैल फॉरमेट करने के लिए–

सैल अथवा सैल के रेंज को चुनें जिसे फॉरमेट करना है।

Format मैन्यू से Cell पर क्लिक करें।

डायलॉग बॉक्स से इच्छित फॉरमेट का चयन करें। सामान्य फॉरमेट स्वतः ही (By Default) रहता है।

विभिन्न फॉरमेट निम्न हैं–

नंबर फॉरमेट का प्रयोग– इस का प्रयोग संख्यात्मक डाटा की फॉरमेटिंग हेतु करते हैं जैसे संख्या में कितने दशमलव अंक होने चाहिए तथा संख्या लिखने की पद्धति भारतीय होगी अथवा अंतर्राष्ट्रीय होगी। उदाहरणार्थ 120,000,000 (अंतर्राष्ट्रीय) या 12,00,00,000 (भारतीय)।

करेंसी फॉरमेट का प्रयोग– इसका प्रयोग संख्यात्मक डाटा की फॉरमेटिंग से बहुत ही मिलता जुलता है। इस फॉरमेट से आप करेंसी चिन्ह मूल्य के साथ जोड़ सकते हैं। उदाहरणार्थ, 489,777,00, $89,777.00

तिथि फॉरमेट का प्रयोग– तिथि फॉर्मेट सेल या रेंज में उपस्थित दिनांक को विभिन्न तरीकों में फॉर्मेट करता है। उदाहरणार्थ,April 20, 2002, 4/20/02 या 15–April–2002

समय फॉरमेट का प्रयोग– यह सेल या रेंज में उपस्थित समय को विभिन्न तरीकों में फॉर्मेट करता है। जैसे, 10:30 PM, 22:30

Leave a Comment

CONTENTS