एम.एम. वर्ड में बुलैट्स तथा नम्बरिंग का वर्णन कीजिए–

Estimated reading: 1 minute 104 views

बुलैट्स तथा नम्बरिंग

वर्ड में लिखे गये टैक्स्ट में बुलैट तथा नम्बरिंग का प्रयोग निम्न तरह किया जाता है–

1. Format मेन्यू पर क्लिक करें।

2. प्राप्त विकल्पों में Bullets and Numbering विकल्प पर क्लिक करें। इससे Bullets and Numbering डायलॉग बॉक्स स्क्रीन पर प्राप्त होगा। इसमें तीन टैब होते हैं, जिनसे निम्न कार्य किये जाते हैं।

बुलैट– टैक्स्ट के सामने गोला, तीर अथा स्टार आदि चिन्ह लगे होते हैं, जिन्हें बुलैट कहा जाता है । Bulleted टैब को दबाने पर Bullets के विभिन्न विकल्प मिलते हैं। उनमें से इच्छानुसार विकल्प चुन कर OK पर क्लिक करके टैक्स्ट में बुलैट इस्तेमाल किया जाता है।

नम्बरिंग – Bullets and Numbering डायलॉग बॉक्स में ऊपर Numbered टैब को क्लिक करने पर विभिन्न विकल्प प्राप्त होते हैं, इनमें से एक विकल्प को चुनकर OK पर । क्लिक करके टैक्स्ट में नंबरों का इस्तेमाल किया जाता है।

आउटलाइन नम्बर– बुलैट तथा नम्बरिंग डायलॉग बॉक्स में Outline Numbered टैब दबाने से एक विकल्प बॉक्स स्क्रीन पर नजर आता है। प्राप्त विकल्पों में से किसी एक को चुनकर OK पर क्लिक किया जाता है । इससे टैक्स्ट में चयनित विकल्प के अनुसार बुलैट एवं नम्बरिंग Outline Number का इस्तेमाल किया जा सकता है ।

Leave a Comment

CONTENTS