एम.एस. वर्ड में टैक्स्ट को ढूँढ़ने एवं प्रतिस्थापित करने का वर्णन कीजिए।

Estimated reading: 1 minute 80 views

आप अपने डॉक्यूमेंट में किसी टैक्स्ट को ढूँढ़ सकते हैं तथा उसे दूसरे टैक्स्ट के साथ प्रतिस्थापित कर सकते हैं।

शब्द को ढूँढ़ने के लिए यह करें–

Edit मैन्यू से Find पर क्लिक करें। या, Ctrl + F का चयन करें। Find and Replace डायलॉग बॉक्स खुलेगा। Find what के टैक्स्ट बॉक्स में उस शब्द को टाइप करें जिसको ढूँढ़ना है। Find Next पर क्लिक करें। आगे भी यदि उस टैक्स्ट को ढूँढना चाहते हैं तो Find Next पर बार–बार क्लिक करते रहें। समाप्त होने पर Cancel को क्लिक करें। टैक्स्ट को और भी एडवांस्ड विधियों से ढूँढ़ने हेतु More को क्लिक करें।

Edit मैन्यू को क्लिक करें एवं Replace का चयन करें। या, की–बोर्ड से Ctrl+ H का प्रयोग करें। तत्पश्चात् आपको चित्र–2 की भाँति Find and Replace डायलॉग बॉक्स दिखेगी । Find what बॉक्स में जिस शब्द को प्रतिस्थापित करना है उसे टाइप करें। Replace with बॉक्स में वह शब्द टाइप करें जो प्रतिस्थापित करने के बाद होना चाहिए | Replace को क्लिक करें। Find what बॉक्स में टाइप किए गए सभी शब्दों को एक बार में पूरे डॉक्यूमेंट में प्रतिस्थापित करने हेतु Replace All को क्लिक करें।

Leave a Comment

CONTENTS