एम.एम. वर्ड में प्रिंट प्रिव्यू का वर्णन कीजिए–

Estimated reading: 1 minute 74 views

प्रिंट प्रिव्यू

कोई दस्तावेज मुद्रित होने पर कैसा दिखेगा, यह देखने के लिए इस विकल्प का उपयोग किया जाता है।

प्रिंट– इस विकल्प का उपयोग दस्तावेज को मुद्रित करने हेतु किया जाता है। जब हम इस पर क्लिक करते हैं तो निम्न विकल्पों के साथ एक डायलॉग बॉक्स दिखाई देता है।

(i) प्रिंटर– वह प्रिंटर चुनें जिस पर मुद्रण हेतु हम भेजना चाहते हैं। ड्रॉप डाउन सूची से हम प्रिंटर्स को चुन सकते हैं।

(ii) प्रॉपर्टीज– इस पर क्लिक किए जाने के उपरांत एक डायलॉग बॉक्स दिखाई देगा जिसमें चुने गए प्रिंटर की प्रॉपर्टीज होगी।

(iiiiii) प्रिंट टू फाइल– कभी–कभी ऐसा होता है कि हमारे कम्प्यूटर पर कोई प्रिंटर इंस्टाल नहीं होता है। ऐसी स्थित में हम इस विकल्प का चयन करते हैं तथा प्रिंट फाइल बनाते हैं।

(iv) प्रिंट रेंज– सम्पूर्ण दस्तावेज मुद्रित करने के स्थान पर कुछ चुने हुए पृष्ठ मुद्रित करने हेतु पृष्ठ क्रमांक या पृष्ठों की श्रेणी को अल्पविराम से अलग करके लिखे । उदाहरण के लिए 1, 5, 6–10 आदि ।

(v) नम्बर ऑफ कॉपीज– यहाँ हम प्रतियाँ की वांछित संख्या का उल्लेख कर सकते है |

Leave a Comment

CONTENTS