विण्डोज के अन्तर्गत कन्ट्रोल पैनल का वर्णन कीजिए।

Estimated reading: 1 minute 73 views

कन्ट्रोल पैनल

इसमें हम अपने कम्प्यूटर के हार्डवेयर तथा सॉफ्टवेयर को विविध तरह से व्यवस्थित कर सकते हैं । कन्ट्रोल पैनल एक तरह की एप्लिकेशन विण्डोज है जो कि कम्प्यूटर की सैटिंग में बदलाव लाने के लिए काम में लिया जाता है। प्रत्येक विकल्प में बदलाव लाने के लिए अलग–अलग आइकन बने होते हैं। यह कमाण्ड देने पर कन्ट्रोल पैनल की विण्डो प्रदर्शित होती है |

विण्डोज के अन्दर जो आइकन होते हैं वो प्रोग्राम आइकनों की तरह काम में आते हैं लेकिन इन आइकनों को मूव, कॉपी और डिलीट नहीं किया जा सकता है । जब किसी भी ऑप्शन में बदलाव किया जाता है तो वह फाइल WIN.INI में स्टोर होता है।

फॉन्ट– फॉन्ट विकल्प की मद्द से हम फॉन्ट इंस्टॉल कर सकते हैं जो कि विभिन्न सॉफ्टवेयर्स में काम में लिए जा सकते हैं। इस ऑप्शन को डबल क्लिक करने पर एक फॉन्ट डायलॉग बॉक्स प्रदर्शित होता है जिसमें इंस्टॉल किए गए फॉन्ट्स की लिस्ट होती है।

यहाँ किसी भी आइकन पर डबल क्लिक करने पर फॉन्ट के अक्षरों की स्टाइल प्रदर्शित होती है। अगर कोई नया फॉन्ट इंस्टॉल करना हो तो फाइल मेन्यू में जाकर Install New Font पर क्लिक कीजिए। इससे Add Font का डायलॉग बॉक्स प्रदर्शित होगा। यहाँ पर फॉन्ट की डायरेक्ट्री को सिलेक्ट करके जैसे ही हम ओके पर क्लिक करेंगे तो सभी चुने गये फॉन्ट इंस्टॉल होने लगते हैं।

माउस– इस ऑप्शन की मदद से हम माउस की ट्रैकिंग व डबल क्लिक की गति में परिवर्तन कर सकते हैं । इसके द्वारा हम लेफ्ट तथा राइट बटन के कार्य में भी बदलाव ला सकते हैं । इस विकल्प पर डबल क्लिक करने पर माउस प्रॉपर्टीज का डायलॉग बॉक्स प्रदर्शित होता है |

इसमें तीन टैब Buttons, Pointers, Motion होते हैं । बटन वाले टैब पर जाकर हम माउस के दायें एवं बायें बटन के कार्यों को परस्पर बदल सकते हैं। इसके अलावा इसी टैब से माउस के डबल क्लिक की गति को भी नियंत्रित किया जा सकता है।

इसके दूसरे टैब पॉइन्टर्स की मदद से माउस पॉइन्टर के आकार को भी बदला जा सकता है। विण्डोज के मानक संस्करण के साथ तो नहीं लेकिन अलग से विभिन्न प्रकार के माउस पॉइन्टर आते हैं जैसे ट्रैफिक लाइट, डायनोसोर, डुम् आदि, जिन्हें हम अपने कम्प्यूटर में डालकर अपने माउस पॉइन्टर को उनके जैसा बना सकते हैं।

इसके आखिरी टैब से हम माउस पॉइन्टर की मॉनिटर पर गति को नियंत्रित कर सकते हैं क्योंकि माउस को हिलाने पर उसका पॉइन्टर स्क्रीन पर ज्यादा दूरी तय करता है। इसके अतिरिक्त इस टैब के एक विकल्प से माउस पॉइन्टर की पूंछ बनाई जा सकती है।

की–बोर्ड– इस विकल्प पर डबल क्लिक करने पर की–बोर्ड प्रॉपर्टीज का डायलॉग बॉक्स प्रदर्शित होता है । इस डायलॉग बॉक्स की मदद से हम की–बोर्ड की कुंजियों को दबाये रखने पर उनके दोहराने की गति एवं कर्सर के स्क्रीन पर चमकने की गति को नियंत्रित कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त अगर विण्डोज का यह संस्करण समर्थन करें तो हम अपने की–बोर्ड की भाषा भी बदल सकते हैं।

प्रिन्टर– इसके द्वारा नेय प्रिन्टर को इंस्टॉल तथा पहले से इंस्टॉल प्रिन्टर को हटाया जा सकता है । इस पर डबल क्लिक करने पर प्रिन्टर डायलॉग बॉक्स प्रदर्शित होता है । यहाँ Add printer नाम के ऑप्शन की सहायता से नया प्रिन्टर इंस्टॉल किया जा सकता है।

यहाँ पर पूर्व में इंस्टॉल किए गए प्रिन्टर उपस्थित रहते हैं। अगर किसी पूर्व में इंस्टॉल किये गये प्रिन्टर के आइकन पर क्लिक किया जाता है तो प्रिन्टर पर चल रहे वर्तमान कार्य की स्थिति बताता हुआ एक डायलॉग बॉक्स प्रदर्शित होता है।

पूर्व में इंस्टॉल प्रिन्टर्स की प्रॉपर्टी को भी यहाँ से देखा जा सकता है। प्रदर्शित प्रिन्टर के आइकन पर माउस के दायें बटन से क्लिक करने पर एक मेन्यू बॉक्स प्रदर्शित होगा। उसमें आखिरी ऑप्शन प्रॉपर्टी पर क्लिक करके प्रिन्टर की प्रॉपर्टी को देखा जा सकता है।

डेट एण्ड टाइम – इस ऑप्शन के द्वारा कम्प्यूटर की डेट व टाइम को सैट किया जा सकता है । इस आइकन पर क्लिक करने से डेट तथा टाइम प्रॉपर्टीज का डायलॉग बॉक्स प्रदर्शित होता है। यहाँ पर हम डेट व टाइम की सैटिंग कर सकते हैं।

साउण्ड– अगर कम्प्यूटर में साउण्ड कार्ड लगा हुआ हो तभी इस ऑप्शन पर काम किया जा सकता है। इस ऑप्शन की सहायता से अलग–अलग इवैन्ट के लिए अलग–अलग आवाज सैट कर सकते हैं । इस आइकन पर क्लिक करने पर साउण्ड प्रॉपर्टी का डायलॉग बॉक्स प्रदर्शित होता है।

डिस्ले – इस कमाण्ड की मदद से मॉनिटर के डिस्ले को बदला जा सकता है व विण्डो के वालपेपर को भी बदला जा सकता है।

एड न्यू हार्डवेयर– इस कमाण्ड की मदद से किसी भी नये हार्डवेयर पार्ट को कम्प्यूटर में इंस्टॉल किया जा सकता है। इस आइकन पर क्लिक करने पर Add New Hardware डायलॉग बॉक्स प्रदर्शित होता है, जहाँ पर हम दिए गए ऑप्शन्स के आधार पर नये हार्डवेयर को इंस्टॉल कर सकते हैं।

एड/रिमूव प्रोग्राम– इस कमाण्ड की मदद से किसी भी प्रोग्राम को Install अथवा Unistall कर सकते हैं। इस पर क्लिक करने पर Add or remove Programs डायलॉग बॉक्स प्रदर्शित होता है।

सिस्टम– इस कमाण्ड की मदद से कम्प्यूटर की विविध सूचनाओं का पता चलता है, जिसे बदला भी जा सकता है । इस आइकन पर क्लिक करने पर सिस्टम प्रॉपर्टीज नामक डायलॉग बॉक्स प्रदर्शित होता है।

रीजनल सैटिंग प्रॉपर्टीज–इस कमाण्ड की मदद से नम्बर, मुद्रा, दिनाँक व समय की सैटिंग को बदला जा सकता है । इस आइकन पर क्लिक करने पर रीजनल एवं लैंग्वेज ऑप्शन डायलॉग बॉक्स प्रदर्शित होता है।

नेटवर्क– इस कमाण्ड की मदद से नेटवर्क के हार्डवेयर या सॉफ्टवेयर को बदला या व्यवस्थित किया जा सकता है।

मॉडेम– इस कमाण्ड की मदद से नये मॉडेम को इंस्टॉल किया जा सकता है, पहले से इंस्टॉल मॉडेम की प्रॉपर्टीज को देखा जा सकता है तथा उसमें बदलाव किया जा सकता है।

एसेसिबिलिटी ऑप्शन– इस कमाण्ड की मदद से कम्प्यूटर में उपस्थित एसेसिबिलिटी पार्ट जैसे– की–बोर्ड, माउस, साउण्ड, डिस्प्ले आदि में बदलाव किया जा सकता है।

यूजर एकाउंट्स – इस कमाण्ड की मदद से पासवर्ड, यूजर नेम, यूजर पिक्चर आदि को व्यवस्थित किया जाता है। यहाँ पर आप नया एकाउंट बना सकते हैं। पहले से बने हुए एकांउट में बदलाव कर सकते हैं। किसी एकाउंट को डिलीट कर सकते हैं। किसी यूजर के लिए लिमिटेशन बना सकते हैं।

Leave a Comment

CONTENTS