विण्डोंज की विभिन्न ऐकसेसरिज का वर्णन कीजिए।

Estimated reading: 1 minute 76 views

विण्डोज ऐकसेसरिज विण्डोज XP का एक महत्वपूर्ण भाग है। यह पूरा एक समूह है जिसके अन्तर्गत कई महत्वूर्ण कार्यों को सम्पन्न करने हेतु टूल्स होते हैं। इनमें कैलकुलेटर, नोटपैड, पेन्ट, वर्डपैड, कैरेक्टर मैप शामिल है।

कैलकुलेटर

कैलकुलेटर का प्रयोग हम पारम्परिक कैलकुलेटर की तरह की गणना करने में करते हैं। विण्डोज में दो तरह का कैलकुलेटर उपलब्ध है।

– मानक कैलकुलेटर

– वैज्ञानिक कैलकुलेटर

मानक कैलकुलेटर– इसका प्रयोग साधारण गणना जैसे जोड़, घटाव, गुणा, भाग आदि करने में होता है । यह बाई डिफॉल्ट प्रदर्शित होता है। इसे प्रदर्शित करने हेतु View मेन्यू से Standard को क्लिक करें।

वैज्ञानिक कैलकुलेटर– इसका प्रयोग जटिल गणना जैसे नम्बर सिस्टम के रूपांतरण आदि में होता है। इसे कार्यान्वित करने हेतु View मेन्यू से Scientific का चयन करें।

वैज्ञानिक गणना सम्पन्न करना– कोई वैज्ञानिक गणना सम्पन्न करने हेतु यह करें–

– कैलकुलेटर को प्रारम्भ करें।

– View को क्लिक करें एवं Scientific का चयन करें।

– Number System का चयन करें जैसे Hex, Dec, Oct, Bin जिससे जिसमें रूपान्तरण करना है।

– संख्या टाइप करें एवं फिर से Number System का चयन करें।

नोटपैड

नोटपैड वैसे छोटे फाइलों को बनाने एवं संपादन हेतु मददगार हैं जिसमें फॉरमेटिंग की आवश्यकता नहीं है तथा साथ ही 64 किलोबाइट से छोटा हो । नोटपैड टैक्स्ट को सिर्फ एस–की (ASCII) फारमेट खोलता है एवं संगृहीत करता है। नोटपैड में किसी अन्य वर्ड प्रोसेसिंग प्रोग्राम जैसे वर्ड या पेजमेकर के फाइलों को नहीं खोला जा सकता है।

नोटपैड को प्रारम्भ करना– नोटपैड को प्रारम्भ करने हेतु यह करें–

– Start बटन को क्लिक करें।

– Programs को इंगित करें।

– तत्पश्चात् Accessories को इंगित करें।

– इसके पश्चात् Notepad को क्लिक करें।

नोटपैड की मेन्यू बार : नोटपैड की मैन्यू बार में निम्न मेन्यू प्रदर्शित होते हैं :

(1) File (2) Edit (3) Search (4) Help

File मेन्यू– यह नोटपैड प्रोग्राम में फाइल–प्रबन्धन से संबंध रखने वाले निर्देशों की सूची पेश करता है।

Edit मेन्यू– यह मैन्यू नोटपैड में खुली हुई फाइल के टैक्स्ट के संपादन संबंधी निर्देशों की सूची पेश करता है।

Search मेन्यू– फाइल में किसी शब्द या टैक्स्ट को खोजने हेतु निर्देशों की सूची प्रस्तुत करता है।

Help मेन्यू– यह मैन्यू नोटपैड में कार्य करने संबंधित जानकारी के लिए निर्देश पेश करता है।

नोटपैड प्रोग्राम में फाइल संगृहीत करना– नोटपैड प्रोग्राम के टैक्स्ट क्षेत्र में टापइ किये गये टैक्स्ट को एक फाइल के रूप में डिस्क पर संग्रहीत करने हेतु निम्न पदों को करें :

– File मैन्यू से Save कमाण्ड को क्लिक करें।

– तत्पश्चात् Save As डायलॉग बॉक्स पेश होगा।

– Save in को क्लिक करें एवं इच्छित फोल्डर और ड्राइव कर क्लिक करें।

– File name टैक्स्ट बॉक्स में क्लिक करके की–बोर्ड से इच्छित फाइल का नाम टाइप करें।

– Save बटन पर क्लिक करें।।

फाइल में टैक्स्ट खोजना : नोटपैड में तैयार की गई टैक्स्ट फाइल ज्यादा बड़ी होने पर अगर हम इसमें संगृहीत कोई शब्द अथवा टैक्स्ट खोजने के लिए निम्न पदों का अनुसरण करें :

Search मैन्यू को क्लिक करें तथा Find…… का चयन करें। फलस्वरूप Find डायलॉग बॉक्स चित्र 1 की भाँति पेश होगा।

– Find what टैक्स्ट बॉक्स में खोजा जाने वाला शब्द की–बोर्ड से टाइप करें।

उपयुक्त विकल्प का चयन करें एवं Find Next को क्लिक करें। नोटपैड प्रोग्राम खोजे गये टैक्स्ट को टैक्स्ट क्षेत्र में हाईलाइट कर देता है।

फाइल में समय तथा दिनांक प्रविष्ट करना–नोटपैड प्रोग्राम में तैयार की गई फाइल के किसी पत्र, लेख या दस्तावेज में हम समय तथा दिनांक कम्प्यूटर द्वारा स्वत: प्रविष्ट कर सकते हैं । इसके लिये फाइल में इच्छित स्थान पर कर्सर स्थित करके Edit से Time/Date का चयन करें।

नोटपैड प्रोग्राम को बन्द करना–नोटपैड प्रोग्राम में जब कार्य सम्पन्न हो जाये तो इसे बन्द करना चाहिये । इसके लिये दो विधियाँ हैं :

– विण्डो के Close बटन को क्लिक कर ।

– File मेन्यू से Exit का चयन कर ।

कभी–कभी फाइल के विषय–वस्तु को यदि सुरक्षित नहीं किया गया है तथा हम नोटपैड प्रोग्राम बन्द करने का कमाण्ड प्रयोग करते हैं तो नोटपैड प्रोग्राम एक संदेश पेश करता है जिससे यह प्रयोक्ता से प्रश्न पूछता है फाइल सुरक्षित करनी है या नहीं।

यहाँ यह यदि Yes पुश बटन को क्लिक करते हैं तो फाइल संगृहीत हो जाती है तथा नोटपैड बन्द हो जाता है।

पेन्ट

हम कम्प्यूटर में दस्तावेज तथा लेख,टैक्स्ट के रूप में तो तैयार कर ही सकते हैं इसके अलावा हम कम्प्यूटर में सॉफ्टवेयरों की मदद से चित्र, रेखाचित्र और नक्शे आदि भी तैयार कर सकते हैं । विभिन्न प्रोग्रामों की सहायता से हम कम्प्यूटर में चित्र, रेखाचित्र तथा नक्शे तैयार कर सकते हैं। पेन्ट में उपलब्ध एक ड्राइंग प्रोग्राम होता है। इस प्रोग्राम में हम माउस को पेन्सिल, ब्रश आदि के रूप में प्रयोग करते हैं तथा विभिन्न रंगों में चित्र तैयार करते हैं।

पेन्ट प्रारम्भ करना : इसे प्रारम्भ करने हेतु निम्नलिखित पदों का अनुसरण करते हैं :

– Start मैन्यू पर क्लिक करते हैं।

– Programs को इंगित करते हैं एवं तत्पश्चात् Accessories का चयन करते है |

Paint क्लिक करते हैं। इसके बाद Paint विण्डो चित्र 2 की भाँति प्रदर्शित होती है।

टूलबॉक्स के टूल– टूलबॉक्स पेन्ट का सर्वाधिक प्रयोग किया जाने वाला भाग है। इसमें ड्राइंग के विभिन्न टूल प्रदर्शित होते हैं। ये निम्न तरह हैं–

Free–Form Select– यह टूल ड्राइंग क्षेत्र में स्थित चित्र के किसी विशेष भाग का चुनाव करता है।

Select– यह टूल ड्राइंग क्षेत्र में स्थित चित्र के किसी भाग को आयताकार या वर्गाकार आकृति में चुनाव करता है।

Eraser/Color Eraser– यह टूल ड्राइंग क्षेत्र में स्थित चित्र को मिटाने का कार्य करता है।

Fill With Color– ‘यह टूल ड्राइंग क्षेत्र में स्थित चित्र की किसी आकृति में फोर ग्राउंड रंग को भर देता है।

Pick Color– यह एक ड्रॉपर के प्रतीक के समान आकृति वाला टूल है जिसके द्वारा ड्राइंग क्षेत्र में किसी भी स्थान के रंग का चनाव फोरग्राउंड रंग के रूप में हो जाता है।

Magnifier– यह टूल ड्राइंग क्षेत्र में स्थित चित्र के किसी भी भाग पर क्लिक करने पर उस भाग को बड़े आकार में प्रदर्शित करता है।

Pencil– यह माउस पॉइंटर को पेंसिल के रूप में परिवर्तित कर देता है जिससे ड्राइंग क्षेत्र में पेंसिल चलाकर चित्रकारी की जा सकती है।

Brush– यह माउस पॉइटंर को एक ब्रश में परिणत कर देता है।

Airbrush– इसे चुनकर हम माउस पॉइंटर के द्वारा ड्राइंग क्षेत्र पर फोरग्राउंड रंग की बूंदों की बौछार कर सकते हैं।

Text– इसके द्वारा ड्राइंग क्षेत्र में एक टैक्स्ट बॉक्स डैग किया जा सकता है जिसमें की–बोर्ड की मदद से अक्षर टाइप किये जाते हैं।

Line– यह टूल माउस पॉइंटर के द्वारा ड्राइंग क्षेत्र में सीधी रेखा ड्रैग करने हेतु प्रयुक्त किया जाता है।

Curve– इस टूल की मदद से ड्राइंग क्षेत्र में चाप खींचे जा सकते हैं।

Rectangle– यह टूल माउस पॉइंटर के द्वारा ड्राइंग क्षेत्र में आयत तथा वर्ग खींचने का कार्य करता है।

Polygon– यह टूल ड्राइंग क्षेत्र में एक बहुभुज खींचने में सुविधा देता है।

Ellipse– इस टूल की सहायता से ड्राइंग क्षेत्र में वृत्ताकार एवं अण्डाकार आकृतियाँ तैयार की जाती हैं।

Rounded Rectangle– यह टूल ऐसा वर्ग या आयत खींचता है जिसके कोने गोल होते हैं।

फाइल को डेस्कटॉप बैकग्राउण्ड के रूप में प्रयोग करना : पेन्ट प्रोग्राम में तैयार किसी चित्र को डेस्कटॉप के बैकग्राउण्ड के रूप में उपयोग किया जा सकता है । इसके लिये निम्न पदों का अनुसरण करें :

– बनाये गये चित्र को संगृहीत करें।

– File मेन्यू से Set As Wallpaper (Tiled) अथवा Set As Wallpaper (Centered) का चयन करें।

टूल बॉक्स को अदृश्य करना–पेन्ट प्रोग्राम की एप्लीकेशन विंडों में डाइंग क्षेत्र का अधिक भाग देखने हेतु हम टूल बॉक्स को अदृश्य कर सकते हैं।

– इसके लिए View से Tool Box का चयन करें।

– टूल बॉक्स को आवश्यकता पड़ने पर पुनः प्रदर्शित करने हेतु View मेन्यू में दोबारा Tool Box पर क्लिक करें।

चित्र अथवा आकृति को पलटना : ड्राइंग क्षेत्र में चित्र या आकृति के चने हए भाग को हम दायें से बायें अथवा ऊपर से नीचे पलट सकते हैं।

इस क्रिया हेतु निम्न पदों का अनुसरण करते हैं :

– टूल बॉक्स से Sclect टूल पर क्लिक करते हैं।

– ड्राइंग क्षेत्र में इच्छित आकृति को Select टूल से आयत डैग करके चुनते हैं।

– तत्पश्चात् Image मेन्यू से Flip/Rotate का चयन करें। या, Ctrl+R का की–बोर्ड से चयन करें।

– तत्पश्चात् Flip and Rotate डायलॉग बॉक्स प्रदर्शित होता है जिसमें निम्न विकल्प हैं–

Flip horizontal– क्षैतिज रूप से चित्र को घुमाता है ।

Flip vertical– उदग्र रूप से चित्र को घुमाता है ।

Rotate by angle– चयनित चित्र को एक विशेष कोण पर घुमाता है ।

– डायलॉग बॉकस से इच्छित विकल्प चुनकर OK को क्लिक करें।

वर्डपैड

वर्डपैड विण्डोज में छोटे डॉक्यूमेंट हेतु टैक्स्ट एडिटर का काम करता है। आप वर्डपैड में डॉक्यूमेंट को कई तरह के फॉन्ट एवं पैराग्राफ स्टाइल के साथ फॉरमेट कर सकते हैं। इसमें संपादन हेतु नोटपैड से अधिक एवं माइक्रोसॉफ्ट वर्ड से कम सुविधा उपलब्ध है।

वर्डपैड को प्रारम्भ करना : वर्डपैड को शुरू करने हेतु यह करें–

– Start बटन को क्लिक करें।

– Programs को इंगित करें एवं Accessries का चयन करें।

– WordPad को क्लिक करें।

वर्डपैड विण्डो तथा इसके अवयव

वर्डपैड विण्डो एक साधारण विण्डो होती है जिसमें निम्न अवयव प्रदर्शित होते हैं(1) टाइटल बार, (2) कंट्रोल मैन्यू, (3) मिनिमाइज, मैक्सिमाइज तथा क्लोज बटन, (4) मैन्यू बार, (5) टैक्स्ट क्षेत्र एवं (6) स्क्रॉल बार।

वर्डपैड में फाइल बनाना– वर्डपैड में फाइल बनाने हेतु यह करें–

– File को क्लिक करें।

– New को चुनें। तदुपरान्त एक विण्डो चित्र 3 की भाँति प्रदर्शित होता है। आवश्यकतानुसार डॉक्यूमेंट टाइप का चयन करें।

– OK क्लिक करें तथा टाइपिंग शुरू कर दें।

वर्डपैड में फाइल खोलना–वर्डपैड में निर्मित फाइल को खोलने हेतु यह करें–

– File को क्लिक करें एवं Open का चयन करें।

– Look in में उस ड्राइव को क्लिक करें जिसमें वह फाइल है जिसे आप खोलना चाहते हैं।

– डॉक्यूमेंट को लोकेट करने के बाद Open को क्लिक करें।

वर्डपैड के फाइल सुरक्षित करना– वर्डपैड में फाइल को सुरक्षित करने हेतु यह करें–

– File को क्लिक करें एवं Save का चयन करें। फाइल को नये नाम के साथ सुरक्षित करने हेतु File के बाद Save As का चयन करें।

– File name टैक्स्ट बॉक्स में फाइल का नाम टाइप करें।

– Save as type बॉक्स में फाइल के टाइप को चुनें।

– अपने वर्डपैड में किसी विशेष डॉक्यूमेन्ट टाइप के साथ हमेशा संगृहीत करने हेतु Save in this format by default के चैक बॉक्स का चयन करें।

वर्डपैड प्रोग्राम को बन्द करना–वर्डपैड प्रोग्राम में जब कार्य सम्पन्न हो जाये तो इसे बन्द कर देना चाहिये। इसके लिये दो विधियाँ हैं

– विण्डो के Close बटन को क्लिक कर।

– File मैन्यू से Exit का चयन कर।

कभी–कभी फाइल में किये गये बदलाव को सुरक्षित नहीं किया गया है तथा हम वर्डपैड प्रोग्राम बन्द करने का कमाण्ड प्रयोग करते हैं तो वईपैड प्रोग्राम एक संदेश विंडो चित्र 4 की भाँति प्रदर्शित करता है और प्रयोक्ता से प्रश्न पूछता है कि फाइल सुरक्षित करनी है या नहीं।

यहाँ हम यदि Yes पुश बटन को क्लिक करते हैं तो फाइल सुरक्षित हो जाती है तथा वर्डपैड बन्द हो जाता है।

कैरेक्टर मैप

यह विण्डोज का एक सिस्टम टूल है । इसके द्वारा हम विभिन्न अक्षरों को अलग–अलग फॉन्टों के माध्यम से देख सकते हैं । कैरेक्टर मैप का प्रयोग हम किसी भी अक्षर को विभिन्न तरह से देखने हेतु करते हैं । कैरेक्टर मैप में फॉन्ट का एक बॉक्स बना होता है एवं नीचे दिखाये गये अक्षरों में से हम किसी एक अक्षर को चुनते हैं। ऊपर वाले बार में फॉन्ट बदलने पर नीचे चुने हुए अक्षर की आकृति उस फॉन्ट के अनुसार प्रदर्शित होती है।

कैरेक्टर मैप को खोलना– कैरेक्टर मैप को खोलने हेतु यह करें–

– Start क्लिक करें।

– Programs को इंगित करें एवं फिर System Tools को इंगित करें।

– Character Map का चयन करें। तत्पश्चात् आपको चित्र 5 की भाँति कैरेक्टर मैप स्क्रीन पर प्रतीत होगा।

कैरेक्टर मैप की मदद से विशेष कैरेक्टर को डॉक्यूमेंट में प्रविष्ट करना : कैरेक्टर मैप की मदद से कोई विशेष कैरेक्टर को डॉक्यूमेंट में प्रविष्ट करने हेतु निम्न पदों का अनुसरण करें–

– कैरेक्टर मैप को उपरोक्त खण्ड में बताये गये विधि से खोलें।

– Font ड्रॉप डाउन सूची से फॉन्ट का चयन करें।

– उस अक्षर को दो–बार क्लिक करें जिसे आप प्रविष्ट करना चाहते हैं।

– Copy को क्लिक करें।

– इसके पश्चात् डॉक्यूमेंट में उस स्थान पर क्लिक करें जहाँ उस अक्षर को प्रदर्शित होना है।

कमाण्ड प्रॉम्प्ट

Windows XP में हम Command Prompt की मदद से किसी Command को Execute कर सकते हैं। इसके लिये निम्न Steps का अवलोकन करते हैं–

Step 1 : Start button पर Click करें।

Step 2 : इसमें Program में Accessories में Command Prompt पर Click करते हैं।

Step 3 : Command Prompt Window में Current directory Display होती है।

Step 4 : यहाँ से C:\drive पर जाने हेतु Cd\Command Type करते हैं। तो हमें C:\Prompt प्राप्त होता है। यहां पर हम Command Type करते हैं।

Leave a Comment

CONTENTS