इंटरनेट के शैक्षिक उपयोग पर विस्तार से चर्चा कीजिए। अथवा इंटरनेट की शिक्षा में उपयोगिता तथा लाभों का वर्णन कीजिए।

Estimated reading: 1 minute 61 views

आधुनिक युग में कंप्यूटर ने शिक्षा के क्षेत्र में कदम रखा है । इसके योगदान ने शैक्षिक क्रांति का श्रीगणेश किया है। शिक्षण संस्थाओं में परंपरागत कक्षाओं के छात्रों को नवीन शैक्षिक विधियों/प्रविधियों से शिक्षा दी जा रही है। शिक्षा का स्तर सुधारने हेतु सूचना तकनीकी यंत्रों का शिक्षण संस्थाओं में उपयोग छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए संपर्क जाल/नेटवर्क बहत ही जरूरी है । इंटरनेट के माध्यम से शिक्षा के क्षेत्र में कई सुविधायें प्राप्त हो रही हैं।

भारत में इंटरनेट की सुविधा 15 अगस्त, सन् 1995 में प्रारंभ हुई। वर्ष 1991 में आर्थिक उदारीकरण की नीति की शुरुआत के साथ–साथ भारत को सूचना के एक राष्ट्रीय राजमार्ग की जरूरत महसूस होने लगी थी।

सन् 1994 में सूचना राजमार्ग के रूप में इंटरनेट की सुविधा मिलना भारत के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि थी। वर्तमान में भारत में इंटरनेट की सुविधा विदेश संचार निगम लिमिटेड (VSNL) के द्वारा उपलब्ध करायी जाती है। भारत में विदेशी संचार निगम लिमिटेड द्वारा इंटरनेट सेवा हेतु मुम्बई स्थित इंटरनेट सेवा के लिए मुम्बई स्थित इंटरनेट एक्सेस नोट को अमेरिका तथा यूरोप के इंटरनेट नोड के साथ क्रमशः उपग्रह एवं समुद्र के नीचे बिछी केबिलों. द्वारा जोड़ा गया है। भारत के तथा दूसरे स्थानों पर रिमोट कंट्रोल एक्सेस नोड स्थापित किये गये हैं एवं नोड से जुड़ाव के लिए दूर संचार विभाग द्वारा इंटरसिटी लिंक का प्रयोग किया जा रहा है।

शिक्षा में इंटरनेट का योगदान इंटरनेट विभिन्न तकनीकी के संयुक्त रूप से कार्य का उदाहरण है । इंटरनेट का आधार, राष्ट्रीय सूचना स्वरूप है। यहाँ से विभिन्न संपर्क लाइनें कंप्यूटरों को जोड़ती हैं, इन्हें होस्ट कंप्यूटर कहते हैं।

इंटरनेट द्वारा शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिए श्रेष्ठ एवं आधुनिक शैक्षिक सामग्री की उपलब्धता सुनिश्चित हो रही है। शिक्षा–संबंधी विभिन्न शैक्षिक संस्थानों से जुड़े राष्ट्रीय सूचना श्रृंखला इंटरनेट के द्वारा विकसित हो रही है । इसके द्वारा व्यक्ति अपने संप्रेषणों एवं संवादों को तुरंत ही कंप्यूटर स्क्रीन पर पढ़ तथा जान सकता है। अगर कोई छात्र शिक्षा का सर्वश्रेष्ठ लाभ उठाना चाहता है तो साइबर कैफे में जाकर इंटरनेट खोलकर ज्ञान की विविधता प्राप्त करता है एवं साथ ही साथ भविष्य के बौद्धिक समाज के निर्माण की आधारशिला भी रखता है। अधिगम के मार्ग में आने वाले समय तथा स्थान एवं सामाजिक, आर्थिक बाधाओं को इंटरनेट समाप्त कर देता है।

इंटरनेट द्वारा उपलब्ध विभिन्न सुविधायें इंटरनेट द्वारा निम्न सुविधायें प्राप्त की जा सकती हैं

(1) ई–मेल– ई–मेल सूचना संप्रेषण का एक रूप है। ई–मेल प्रणाली में मोडेम का स्थान प्रमुख होता है । इस प्रणाली में नेटवर्क के द्वारा एक कंप्यूटर को दूसरे कंप्यूटर से जोड़कर तत्काल सूचना को संप्रेषित करने की सुविधा प्राप्त की जाती है। ई–मेल का महत्व व्यवसाय तथा औद्योगिकी क्षेत्रों में सबसे ज्यादा है। इसके प्रयोग से कम व्यय में ही संदेशों का आदान–प्रदान हो जाता है। भारत में ई–मेल का सबसे ज्यादा प्रयोग ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग के क्षेत्र में होता है। भारत में ई–मेल सबसे तीव्र गति से संदेश पहुँचाने वाली सेवा है । भारत में 8 कंपनियाँ हैं जो ई–मेल की सुविधा उपलब्ध करा रही हैं।

(2) ई–कॉमर्स– ई–कॉमर्स इंटरनेट आधारित उपभोक्ता बाजार की एक नई कार्य प्रणाली है। भारत में ई–कॉमर्स अभी प्रारंभिक अवस्था में है। ई–कॉमर्स प्रणाली का प्रमुख आधार इलेक्टॉनिक डाटा–इंटरचेंज है, जिसके अंतर्गत आंकड़ों को परिवर्तित करने एवं स्थानांतरित करने की सुविधा होती है। इस प्रणाली के अंतर्गत क्रेता कंप्यूटर पर अपने डिजीटल हस्ताक्षर द्वारा चैक काट सकता है।

(3) मोबाइल फोन– वर्तमान में लगभग 2 करोड़ लोग मोबाइल फोन का प्रयोग कर रहे हैं। इनकी संख्या में निरंतर तेजी से वृद्धि हो रही है । इसके द्वारा भी संदेशों का आदान–प्रदान किया जाता है।

(4) पेजिंग एवं सेल्युलर– पेजिंग तथा सेल्युलर प्रणालियों का सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में विशेष योगदान है। इन दोनों प्रणालियों में संदेश भेजने हेतु रेडियो तरंगों का प्रयोग किया जाता है।

(5) सैटेलाइट फोन– दूरसंचार प्रौद्योगिकी की एक अनुपम देन सैटेलाइट फोन है । इस फोन के माध्यम से उपभोक्ता विश्व के किसी भी स्थान से, किसी भी अन्य स्थान पर तुरंत संपर्क स्थापित कर सकते हैं । इस प्रणाली की प्रमुख विशेषता यह है कि एक ही हैण्डसेट से फोन, फैक्स एवं पेजिंग सेवा का उपयोग किया जा सकता है।

(6) फैक्स– फैक्स एक लोकप्रिय प्रणाली है। इसका उपयोग प्रमुखतः दस्तावेजों को भेजने में किया जाता है। फैक्स की प्रणाली त्वरित तथा सस्ती है ।

(7) वर्ल्ड वाइड वेब– ई–मेल के बाद इंटरनेट पर प्राप्त सर्वाधिक लोकप्रिय सुविधा वर्ल्ड वेब है । कंप्यूटर की दुनिया में इसे www कहा जाता है । वर्तमान में इस वेब पर चित्र–कार्टून, ध्वनि इत्यादि के माध्यम से जानकारी भी प्राप्त की जा सकती है।

(8) पशुनेट– पशुनेट की मदद से उपभोक्ता अपना संदेश इलेक्ट्रॉनिक बुलेटिन बोर्ड पर भेज सकता है।

(9) मल्टी मीडिया– मल्टी मीडिया एक ऐसी तकनीक है जो वर्तमान में आधुनिक कंप्यूटर का एक जरूरी अंग बन चुकी है । मल्टीमीडिया तकनीक से युक्त कंप्यूटरों पर टेलीविजन के कार्यक्रम देखे जा सकते हैं एवं संगीत भी सुना जा सकता है। मल्टी मीडिया का एक अन्य उपयोग उत्पादन सूचना, मनोरंजन, शिक्षा एवं सृजनात्मक कार्यों के लिए भी है। फिल्मों तथा विज्ञापन फिल्मों में काल्पनिक दृश्यों को वास्तविक रूप में पेश किया जाना वर्तमान में मल्टी मीडिया के द्वारा ही संभव हुआ है। इसके अतिरिक्त बहुचर्चित फिल्मों जैसे–जुरासिक पार्क एवं कृष फिल्मों के ज्यादातर दृश्य इसी तकनीक द्वारा तैयार किये गये हैं।

(10) यूजनेट– यूजनेट की मदद से नेटवर्क में निहित सूचनाओं के भंडार को किसी विषय पर आधारित समूह में विभाजित किया जा सकता है एवं एक विषय पर रुचि रखने वाले व्यक्ति सूचनाओं का आदान–प्रदान तथा विचार–विमर्श कर सकते हैं।

(11) ई–फैक्स– सूचना प्रौद्योगिकी की एक नई विधा ई–फैक्स है । यह उपकरण फैक्स मशीन के साथ नेटवर्क डिवाइस जैसी एक छोटी–सी युक्ति लगाने मात्र से काम करने लगता है । पर यह अभी भारत में ज्यादा प्रचलित नहीं हो पाया है।

सूचना प्रौद्योगिकी से शिक्षा को लाभ सूचना तकनीकी के क्षेत्र में हए विकास एवं क्रांतिकारी परिवर्तनों के कारण शिक्षा में भी क्रांति और नवीनता आयी है तथा अब शिक्षा को पाठशालाओं एवं विश्वविद्यालयों के दायरे से निकाल कर कंप्यूटर तथा उसके बटन पर लाकर समेट दिया है । यह पद्धति ऑन लाइन एजुकेशन अथवा साइबर शिक्षा कही जाती है।

ऑन लाइन एजूकेशन के माध्यम से कंप्यूटर पर डिस्क लगाकर शिक्षा प्राप्त की जाती है, कंप्यूटर द्वारा विश्वविद्यालय अथवा शैक्षिक कार्यक्रम चलाने वाले संस्थानों से जुड़ाव बनाकर शिक्षा प्राप्त कर सकता है। इसके अतिरिक्त विद्यार्थी विषय से संबंधित शिक्षक से कंप्यूटर द्वारा संपर्क स्थापित करके तथा वार्तालाप के द्वारा शिक्षा प्राप्त कर सकता है।

निष्कर्ष– उपर्युक्त विवरण के आधार पर हम कह सकते हैं कि सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में इंटरनेट का महत्वपूर्ण साधन है तथा शिक्षा में भी इंटरनेट द्वारा ही नवीन विकास और क्रांति लायी जा सकती है।


Leave a Comment

CONTENTS