पॉवर पॉइन्ट में स्लाइड में आब्जेक्स्टस शामिल करने की प्रक्रिया समझाइये।

Estimated reading: 1 minute 66 views

ऑब्जेक्ट्स जोड़ना :

पॉवर–पाइंट की स्लाइड में दिख रहे प्रत्येक आइटम को ऑब्जेक्ट कहा जाता है। स्लाइड में दिख रहा टेस्ट भी Object कहलाता है। अपने प्रस्तुतीकरण को और आकर्षक बनाने के लिए टेक्स्ट के अतिरिक्त अन्य Object जैसे– Clipart, Word Art, चार्ट, विभिन्न प्रकार की Shapes आदि भी अपनी स्लाइड में जोड़ सकते हैं।

स्लाइड में ऑब्जेक्ट शामिल करना– Slide View या Normal View में कार्य करते समय स्लाइड में Objects शामिल करना अधिक सुविधाजनक रहता है । अगर प्रस्तुतीकरण को प्रत्येक स्लाइड पर किसी Obiects को दिखाया जाना हो (जैसे कंपनी का लोगो या चित्र आदि) तो इसके लिए Slide Master में इसे निम्न प्रकार जोड़ दिया जाता है–

(i) Slide Master को खोलने के लिए View मेनू पर क्लिक करें।

(ii) प्राप्त विकल्पों में Master पर क्लिक करें।

(iii) अब प्राप्त लिस्ट में Slide Master पर क्लिक करें।

इससे प्रत्येक स्लाइड का Layout दर्शाता हुआ Slide Master स्क्रीन पर नजर आयेगा।

(iv) Slide Master में जिस स्थान पर Object शामिल करना है वहाँ माउस द्वारा क्लिक करें।

(vv) Insert Menu पर क्लिक करें।

(vi) प्राप्त विकल्पों में Object पर क्लिक करें। इससे Insert Object बॉक्स स्क्रीन पर नजर आता है।

(vii) Object Type लिस्ट में उस सॉफ्टवेयर को क्लिक कर सलेक्ट करें जहाँ से Picture स्लाइड में शामिल करनी है। अब OK बटन पर क्लिक करें। इससे वह पिक्चर प्रत्येक स्लाइड पर नजर आयेगी।

Leave a Comment

CONTENTS