विण्डोज XP का परिवय देते हुए उसकी विशेषताओं का वर्णन कीजिये।

Estimated reading: 1 minute 105 views

एक ऑपरेटिंग सिस्टम है। इस ऑपरेटिंग सिस्टम की मदद से आप ग्राफिकल इन्टरफेस में काम करते हैं। अतः यह आपको ग्राफिक्ल इन्टरफेस Envoirnment प्रदान करता है । ग्राफिकल इन्टरफेस इनवाइरमैंट में आप माउस की मदद से आइकन, बटन एवं विभिन्न तरह के चित्रों के माध्यम से अपने आदेश कम्प्यूटर को प्रेषित करते हैं।

विण्डोज XP की हार्डवेयर आवश्यकताएं

विण्डोज को इंस्टाल करने हेतु निम्न हार्डवेयर की जरूरत पड़ती है–

• 80286 प्रोसेसर

• 16 MB रैम

• हार्ड डिस्क न्यूनतम 1.2 गीगाबाइट

• माउस

• सी.डी. रोम ड्राइव

उपरोक्त आवश्यकताएं विण्डोज स्थापित करने हेतु न्यूनतम हैं । इस पर कार्य की क्षमता इस बात पर निर्भर करती है कि इस ऑपरेटिंग सिस्टम पर कौन–कौन से प्रोग्राम चलाये जायेंगे? जितना जटिल सॉफ्टवेयर आप इस पर चलाना चाहेंगे उतनी ही अधिक आवश्यकता होगी।

विण्डोज XP की विशेषताएँ

विण्डोज XP असीमित विशेषताओं से परिपूर्ण अत्यंत रोचक एवं उपयोगी ऑपरेटिंग सिस्टम है। इसकी कुछ विशेषताएं निम्न हैं–

(1) मेन्टेनेन्स विजार्ड– मेन्टेनेन्स विजार्ड आपको अपने सिस्टम का श्रेष्ठ प्रदर्शन प्राप्त करने में सहायता करता है। मेन्टेनेन्स विजार्ड आपके प्रोग्राम को तेजी से कियान्वित करता है। आपके हार्ड डिस्क में समस्या को जांचता है तथा हार्ड डिस्क में स्थान मुक्त करता है। इन यूटिलिटि को नियमित आधार पर क्रियान्वित कर आप अपने कम्प्यूटर से सर्वश्रेष्ठ कार्य ले सकते हैं।

उदाहरण के लिए– यदि आपको अपने कम्प्यूटर को पूरी रात चलाना हो तो पहले आप अपने कम्प्यूटर को प्रत्येक रात अथवा सप्ताह में एक बार या एक निश्चित समय पर चलाने के लिये सूचीबद्ध कर लें अथवा इस अंतराल को अपनी सुविधा के अनुसार निर्धारित करें।

(2) नया कनेक्शन विजार्ड– नया इन्टरनेट कनेक्शन विजार्ड इन्टरनेट सेवा को साइन–अप करने में आपकी मदद करता है एवं अपने आप इन्टरनेट एक्सेस को प्राप्त करने के लिए सॉफ्टवेयर कॉन्फिग्रेशन के जरूरी पदों का संचालन करते हैं।

(3) सक्रिय डेस्कटॉप– सक्रिय डेस्कटॉप की मदद से आप अपने डेस्कटॉप के कस्टमाईज कर सकते हैं, प्रोग्राम को शुरू कर सकते हैं, फाइलों के मध्य गमन भी कर सकते हैं। वेब तथा डेस्कटॉप को मिलाकर आप दुनिया की नवीनतम घटनाओं को जान सकते हैं। सक्रिय डेस्कटॉप से आप वेब तत्वों को डेस्कटॉप तत्वों में परिवर्तित कर सकते हैं। इसे आप किसी भी समय अपडेट कर सकते हैं।

(4) डिस्क डिफरैगमेन्टर– डिस्क डिफरैगमेन्टर से गति आपके प्रोग्राम को लोड एवं क्रियान्वित करने की गति में वृद्धि करता है। क्विक स्टार्ट–अप तथा शटडाउन की मदद से आप कार्य कर सकते हैं.खेल सकते हैं कि इन्टरनेट को तेजी और ज्यादा कुशलता से साथ एक्सप्लोर कर सकते हैं।

(5) बेहतर वेब फीचर्स– विण्डोज XP कम्प्यूटर की शक्ति के इन्टरनेट के इन्टरएक्टिव विषय–वस्तु के समायोजन से बहुत ही लाभप्रद वेब अनुभव प्रदान करता है।

(6) इन्टरनेट कनेक्शन शेयरिंग– विण्डोज XP अब आपको यह क्षमता प्रदान करता है कि आप अपने घरेलू नेटवर्क पर एक इन्टरनेट कनेक्शन को एक से ज्यादा कम्प्यूटरों के साथ बांट सकते हैं। एक कम्प्यूटर जो कनेक्शन को दूसरों के साथ साझा करता है, इन्टरनेट के साथ सम्पर्क स्थापित करता है। नेटवर्क पर दूसरे कम्प्यूटरों के अनुरोध इन्टरनेट उस कनेक्शन शेयरिंग कम्प्यूटर के माध्यम से होकर जाता है। इन्टरनेट, कनेक्शन शेयरिंग को एक रूप देकर आप ई–मेल तथा गेम सर्वर पर पहुँचने की अनुमति दे सकते हैं जो आपके घरेलू कम्प्यूटर में हो।

(7) नेट मीटिंग– नेट मीटिंग की मदद से आप दुनिया के किसी भी हिस्से से अपने परिवार, दोस्तों एवं व्यापारिक सहयोगियों से बातचीत कर सकते हैं। यह सुविधा बहुत ही कम खर्च में मिल जाती है। नेट मीटिंग के जरिए आप कुछ लोगों के समूह के साथ किसी भी विण्डोज पर आधारित प्रोग्राम को सम्मिलित श्वेत बोर्ड बनाकर टैक्स्ट संदेश भेज सकते हैं तथा फाइल को हस्तांतरित भी कर सकते हैं।

(8) पॉवर प्रबंधन– पॉवर प्रबंधन का प्रयोग कर आप कम्प्यूटर द्वारा बिजली की खपत को कम कर सकते हैं। जब आपका कम्प्यूटर स्टैन्ड–बाई अवस्था में होता है तब आपका मॉनीटर एवं हार्ड डिस्क बंद होते हैं और बिजली तथा बैटरी की खपत कम होती है। इसके बाद जब आप अपने कम्प्यूटर को स्टैण्ड–बाई अवस्था से बाहर लाते हैं तब आपका डेस्कटॉप बिल्कुल उसी स्थिति में होता है जिस स्थिति में पहले था। आप अपने कम्प्यूटर को पॉवर प्रबंधन के अन्तर्गत ही हाइबरनेशन अवस्था में रख सकते हैं। फीचर आपके मॉनीटर एवं हार्ड डिस्क को बंद कर देता है, डिस्क की मेमोरी में उपलब्ध प्रत्येक चीज को सुरक्षित करता है और फिर कम्प्यूटर को बंद करता है तथा जब आप अपने कम्प्यूटर को पुनः प्रारम्भ करते हैं, तब आपका डेस्कटॉप उसी स्थिति में होता है।

(9) यनिवर्सल सिरिअल बस– यूनिवर्सल सिरिअल बस आपके कम्प्यूटर में उन्नत प्लग तथा प्ले क्षमता को और आसान बनाता है। एक नए अन्तर्राष्ट्रीय मानक के कनेक्टर के प्रयोग से आप कम्प्यूटर का बगैर पुनः शुरू किए हुए आसानी से डिवाइस को जोड़ सकते हैं।

(10) एक्सेसिबिलिटी विजार्ड – एक्सेसिबिलिटी विजार्ड की मदद से आप बडी आसानी से कम्प्यूटर को प्रयोग में कर सकते हैं वो भी बिना विशेष सॉफ्टवेयर का प्रयोग किए हुए। इसके कुछ विकल्प जैसे स्टीकी कीज़ और माउस कीज़ कुछ विशिष्ट असमर्थ लोगों हेत बनाया गया है, जिसकी मदद से वो कम्प्यूटर का पूरा लाभ उठा सकें।

(11) सहायता– विण्डोज XP में एक नई सहायता पद्धति समाहित है जो आपके कम्प्यूटर को और सुलभ बनाती है । हेल्प के मार्ग–दर्शन से आप अपने सवालों के जवाबों को बहुत आसानी से और तुरन्त प्राप्त कर सकते हैं। वर्ल्ड वाइड वेब की मदद से भी आप आधुनिकतम टैक्निकल सपोर्ट प्राप्त कर सकते हैं।

Leave a Comment

CONTENTS