वायरस निरोधी प्रोग्रामों के बारे में बताइए।

Estimated reading: 1 minute 101 views

वायरस निरोधी प्रोग्राम

अनेक प्रकार के वायरसों के निर्माण के साथ–साथ कई वायरस निरोधी प्रोग्रामों का भी विकास हो चुका है, जिनमें से कुछ विषाणु या वायरस निरोधी प्रोग्राम इस तरह हैं–

(1) स्मार्ट डॉग (Smart Dog)– यह एक अत्यधिक सरल एवं सस्ता वायरस–निरोधी प्रोग्राम है जो एक फ्लॉपी वायरस विरोधी समाधान है।

यह प्रोग्राम एक लो एंड डॉस पर छा जाने वाला उत्पाद है । इसकी विषाणु खोज दर 36 है पर यह एक ऐसा प्रोग्राम है जो स्कैनिंग प्रक्रिया पर खरा नहीं उतरा है।

(2) आई.ए.वी.टी. (I.A.V.T. 4)– यह भी एक फ्लॉपी डिस्क पर उपलब्ध प्रोग्राम है जिसके संचालन के लिए फाइलों को देखना होता है । यह वर्चुअल इंडिकेटर की विशेषता से मुक्त है, जो इसके नियंत्रण की परख करता है । फाइल इंटिग्रेटी का पता लगाने में यह चैकमस प्रणाली को काम में लेता है। किसी अनजाने विषाणु द्वारा संक्रमित या विकृत फाइल की पड़ताल का यह प्रोग्राम दोषरहित है पर इसका एकमात्र दोष यह है कि विंडोज 95 के उपभोक्ताओं हेतु बेकार है क्योंकि इसमें विंडो सपोर्ट का अभाव है।

(3) व्ही एक्स 2000 (V X 2000) – यह एक परिपक्व विषाणु विरोधी प्रोग्राम है। इसमें 26 विभिन्न तरह के विषाणुओं को नष्ट करने की एवं विभिन्न तरह के विषाणुओं की परख करने की क्षमता है।

(4) डा. सोलोमन (Dr. Soloman)– यह एक तेज वायरस खोज करने वाला प्रोग्राम है। इसकी स्थापना आसान तथा शीघ्र है । चैकमस, फुर्तीला ऑनलाइन स्कैनर पूरी तरह डिजीटल एवं पेपर बैक विषाणु विश्वकोष तथा 196 विषाणुओं की खोज इसकी विशेषता है। इसकी विश्वसनीयता सुरक्षित व बेमिसाल है। इसके अलावा यह और भी अनेक सुविधाओं से युक्त विषाणु निरोधी प्रोग्राम है। जैसे–कम्प्रैस्ड फाइल की स्कैनिंग तीव्र, मैजिक बुलैट, अर्थात् डिस्क बूटिंग तीव्र आदि।

(5) एम.सी.ए.एफ.ई.ई. (M.C.A.F.E.E.)– इंटरनेट के दृष्टिकोण से यह एक सर्वाधिक बेहतरीन वायरस स्कैनर है। यह बाउजर व ई–मेल प्रोग्गी के साथ सभी डाउन लोड्स की सुरक्षा करता है। इसकी स्थापना एवं इंटरफेस तैयार करता है ताकि वायरस छेड़छाड़ का पता लगाया जा सके। इसकी एक अन्य विशेषता स्क्रीन स्कैनर का होना है।

(6) वेक्सीन (Vaxine)– इसकी स्थापना थोड़ी कठिन है पर पूरी तरह दोष रहित है। यह सभी डिस्कों व सी पी यू गतिविधि की देखरेख करता है । यह विकसित चैकसम विशेषता से युक्त है। साथ ही विंडोज 95 सपोर्टयुक्त है । अनजाने विषाणुओं से बचाव में यह एक सर्वोत्तम विषाणु विनाशक प्रोग्राम है। इसमें सिर्फ एक दोष है कि यह कम विषाणुओं का पता लगाने एवं साफ करने की योग्यता रखता है।

(7) एफ–प्रोट प्रोफैशनल (F–Prot Professional)– यह अन्वेषण में मददगार प्रोग्राम है जो अनजाने विषाणुओं को धर पकड़ता है। पॉलिमोर्फिक व स्टिल्थ विषाणुओं को पकड़ने में इसका कोई सानी नहीं है। इसका प्रतिष्ठापन सरल है जिसके बाद यह एक पोर्ट हार्ड डिस्क स्कैन संचालित करता है। यह एक सरलता से संचालित प्रोग्राम है।

(8) क्विक हील (Quick Heal)– यह एक प्रचुर मारक क्षमता से युक्त प्रोग्राम है। इसकी विशेषता इसका उपभोक्ता मैत्रीयुक्त होना, आकृति जी यू आई इंटरफेस होना, विंडोज 95 इंटरफेस होना, अन्वेषण में सहायक स्कैनर, फाइल स्कैनिंग योग्यता, विश्वसनीय चैकर आदि हैं। इसकी विषाणु खोदकर 263 है एवं विषाणु मारक दर 57 है। सभी विशेषताएँ सम्पूर्ण योग्यता के अनुरूप कार्य को सर्वोत्कृष्ट तरीके से करती हैं।

इनके अतिरिक्त इसके अत्याधुनिक संस्करण में दो वायरस निरोधी सॉफटवेयर हैं।

(1) एन्टी वायरस– यह कम्प्यूटर की स्मृति, ड्राइव आदि में वायरस आदि की उपस्थिति की जाँच करता है। अपने विभिन्न विकल्पों के द्वारा यह वायरस को स्कैन करता है, उन्हें नष्ट करता है । इसके एक विशेष विकल्प द्वारा इस बात को भी ज्ञात किया जा सकता है कि कितनी फाइलें चैक हुई हैं, कितनी फाइलों में वायरस था, कितनी फाइलों में वायरस हटाया गया है, आदि।

(2) वी–सेफ– यह एक ऐसा विषाणुरोधी प्रोग्राम है जो निरंतर क्रियाशील रहता है और वायरसों की लगातार जाँच करता रहता है और जैसे ही इसे वायरस का ज्ञान होता है. यह चेतावनी की सूचना प्रदर्शित करता है।

Leave a Comment

CONTENTS