शिक्षा के क्षेत्र में इण्टरनेट के उपयोग पर टिप्पणी लिखिए।

Estimated reading: 1 minute 72 views

इण्टरनेट

इण्टरनेट की परिभाषा–
 इण्टरनेट एक अत्याधुनिक संचार प्रौद्योगिकी है, जिसमें करोड़ों कम्प्यूटर एक नेटवर्क से जुड़े हुए होते हैं । इण्टरनेट को मोटे तौर पर कम्प्यूटरों के विश्वव्यापी नेटवर्क के रूप में परिभाषित किया जा सकता है, जो एक प्रोटोकोल (सूचना के आदान–प्रदान सम्बन्धी नियम) के जरिये संचार करते हैं।

इण्टरनेट का विवरण– इण्टरनेट का वर्णन करना बिल्कुल ऐसा ही है जैसा किसी नगर का वर्णन करना। नगर का मानचित्र, उसके लोग, बाजार गलियाँ, घर, सरकार, मैदान, मौसम आदि अथवा इनका समग्र रूप। यही तो नगर के वर्णन में निहित होता है । इण्टरनेट भी एक ऐसा ही स्थान है।

इण्टरनेट कोई सॉफ्टवेयर (Software) नहीं है,न यह कोई प्रोग्राम है,न कोई हार्डवेयर; असल में यह तो ऐसा स्थान है जहाँ हमें कई तरह की शैक्षिक जानकारियाँ एवं सूचनाएँ प्राप्त होती हैं।

इण्टरनेट के माध्य से सूचनाओं तक पहुंचा जाता है, जिसमें व्यक्तियों तथा विश्व भर के संगठनों का योगदान होता है। उन्हें नेटवर्क ऑफ सर्वर्स (यानी सेवकों का नेटवर्क) कहा जाता है । इण्टरनेट का एक ‘वर्ल्ड वाइड वेब’ (WWW) है, जिसे मात्र ‘वेब’ भी कहा जाता है, जो विभिन्न संगठनों, वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों, औद्योगिक इकाइयों, शैक्षिक प्रतिष्ठानों, आम या खास हितों से सम्बद्ध समूहों या निजी व्यक्तियों द्वारा बनाये गये हजारों सर्वर्स को आपस में जोड़ता है। सर्वर्स पर भरे गये वेब पृष्ठों (पेजिज) में विभिन्न तरह की जानकारी उपलब्ध होती है, जैसे–पाठ सामग्री (प्लेन टैक्स्ट), तस्वीर, ऐनिमेशन, मल्टीमीडिया आदि । इसे प्राप्त करने हेतु सामान्य शुल्क देना पड़ता है तथा कभी–कभी बगैर लागत के यह जानकारी उपलब्ध हो जाती है। वेब–पृष्ठों से ईमेल, कानफेंसिंग, इलेक्ट्रोनिक पब्लिकेशन्स जैसी सेवाएँ तथा अन्य व्यावसायिक सुविधाएँ भी उपलब्ध होती हैं । इण्टरनेट पाठ सामग्री (टैक्स्ट) या सूचना को विश्व में एक स्थान से दूसरे स्थान पर पहुंचाने का एक नया माध्यम है जो अत्यन्त शीघ्र, सस्ते में तथा आसानी से संचार करता है । यह स्वयं अन्तक्रिया नहीं करता, पर उपयोगकर्ता कम्प्यूटरों से इस पर नियन्त्रण रखते हैं, जो उन्हें नेटवर्क पर सूचना भेजने तथा प्राप्त करने में सहायता पहुंचाते हैं। इण्टरनेट के माध्यम से विभिन्न तरह के दस्तावेज (Documents) वैज्ञानिक आँकड़े,रुचि सूची एवं विभिन्न तरह के विज्ञापन तथा संस्थानों के विषय में सूचनाएँ उपलब्ध होती हैं । ये सूचनाएँ विश्व के किसी भी कोने से प्राप्त की जा सकती हैं। ये सूचनाएं बड़ी सरलता से तथा त्वरित गति से प्राप्त हो जाती हैं। अगर घर में टेलीविजन तथा निजी कम्प्यूटर हो तो अति आधुनिक प्रौद्योगिकी की मदद से हम भली–भाँति जानकारी प्राप्त कर सकते हैं, भरपूर मनोरंजन कर सकते हैं तथा शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं। सूचनाओं के मुक्त प्रवाह तथा ज्ञान में भागीदारी के कारण हमारे सामाजिक, आर्थिक एवं राजनैतिक जीवन में गुणात्मक परिवर्तन हो रहे हैं।

इण्टरनेट पर कोई भी वार्ता कर सकता है बशर्ते उसके पास एक पर्सनल कम्प्यूटर, एक मौडम एवं एक टेलीफोन होना चाहिए । साथ ही सम्बन्धित जरूरी हार्डवेयर/सॉफ्टवेयर खरीदना पड़ता है। मौडम के द्वारा कम्प्यूटर का सम्बन्ध सामान्य टेलीफोन लाइन द्वारा दूसरे कम्प्यूटर्स (PV) के साथ स्थापित किया जाता है। इण्टरनेट की विशेषताएँ इण्टरनेट की मुख्य विशेषताएँ निम्न हैं-

(1) इण्टरनेट बड़ी मात्रा में आँकड़ों की खोज करने में मददगार होता है।

(2) इण्टरनेट में एक स्थान से कई स्थानों तक प्रसारण संचार की बजाय बिन्दु से बिन्दु तक संचरित होता है।

(3) इण्टरनेट के द्वारा कई मल्टीमीडिया सम्बन्धी कार्यक्रम भी पेश किये जा सकते हैं, जैसे–वीडियो कांफ्रेंन्सिंग, डौकूमेण्ट रिट्रीवल आदि।

(4) एक सर्वर से अन्य के बीच हाइपर लिंकिंग सुविधा, जिसमें एक शब्द क्लिक करके उपयोगकर्ता विश्व के किसी भी स्थान तक सीधे आँकड़ों के स्त्रोत तक पहुंच सकता है।

(5) संक्षिप्त पर महत्वपूर्ण सामाजिक नोट्स के आदान–प्रदान में यह मदद देता है।

(6) विश्व की नवीनतम खबरें प्राप्त करने में यह मददगार है।

(7) व्यापारिक समझौते (वार्ता) करने के काम आता है।

(8) वैज्ञानिक शोध पर collaboration करने का माध्यम है।

(9) समान रुचि वाले लोगों के साथ सूचनाओं का आदान–प्रदान करने में मददगार

(10) आवश्यकतानुसार कम्प्यूटर फाइल्स का स्थानान्तरण करने में मदद करता है।


Leave a Comment

CONTENTS