स्लाइड में ध्वनि एवं चलचित्र जोड़ना पर टिप्पणियाँ लिखिए

Estimated reading: 1 minute 93 views

ध्वनि तथा चलचित्र जोड़ना :

पॉवर–पाइंट में प्रस्तुतीकरण के समय स्लाइड में ध्वनि तथा चलचित्रों को भी शामिल कर सकते हैं । स्लाइड में ध्वनि एवं वीडियो फाइल जोड़ने की निम्न प्रक्रिया है–

(i) स्लाइड व्यू में उस स्लाइड को खोलें जिसमें Sound या Video Object जोड़ना है।

(ii) Insert मेनू पर क्लिक करें।

(iii) प्राप्त विकल्पों में Movies and Sound पर क्लिक करें।

(iv) प्राप्त विकल्पों में Sound को जोड़ने हेतु Sound from Gallary को अथवा Video Film जोड़ने के लिए Video from Gallary विकल्प or क्लिक करें | इससे डायलॉग बॉक्स स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।

(v) Gallary में से वह Sound या Video सलेक्ट करें जिसे स्लाइड में जोड़ना है।

(vi) Insert पर क्लिक करें। इससे Sound Icon या Video Object स्लाइड में जुड़ जाता है। यदि Sound File जोड़ी जा रही है तो पॉवर–पाइंट में इसके स्वचालित या माउस क्लिक पर Play करने के विकल्प को डायलॉग बॉक्स द्वारा पूछा जाता है।

डायलॉग बॉक्स में Yes क्लिक करने पर स्लाइड में स्वतः ही वह Sound File चलने लगेगी। अगर Sound File स्वचालित नहीं है तो Sound Icon पर डबल क्लिक करने पर वह Sound File चलेगी।


Leave a Comment

CONTENTS