चार्ट्स को एनीमेट करना पर टिप्पणियाँ लिखिए

Estimated reading: 1 minute 160 views

चार्ट्स को एनीमेट करना :

चार्टस में एनीमेशन का उपयोग करके प्रस्तुतीकरण को आकर्षक बनाया जा सकता है एवं श्रोताओं की रुचि बनाये रखी जा सकती है। इस हेतु चार्ट को क्लिक कर, स्लाइड की ड्राप–डाउन लिस्ट में कस्टम एनीमेशन विकल्प का चयन करें। इससे कस्टम एनीमेशन डायलाग बॉक्स स्क्रीन पर आयेगा। इसके अंतर्गत चार्ट इफेक्ट बटन को क्लिक करें एवं इसके अंतर्गत Introduce Chart Elements के अंतर्गत दिये विकल्पों (Down–Arrow) में से किसी कल्प का चयन करें। ऐसा करन से आप यह निश्चित कर पायेंगे कि आप किस प्रकार का एनीमेशन चाहते हैं। इसके अंतर्गत निम्न विकल्प होते हैं–

All at once

By Series

By Category

By Elements in Series

By Element in Category

इनमें से इच्छित विकल्प का चयन करने पर वैसा ही एनीमेशन इफेक्ट प्रस्तुतीकरण में आयेगा। Entry Animation and Sound Option बॉक्स का उपयोग कर आप ध्वनि प्रभाव का उपयोग कर सकते हैं । प्रिव्यू बटन व क्लिक द्वारा आप इन प्रभावों का प्रस्तुतीकरण से पूर्व प्रिन्यू देख सकते हैं।

Leave a Comment

CONTENTS