ग्राफ का सम्पादन करना पर टिप्पणियाँ लिखिए

Estimated reading: 1 minute 92 views

ग्राफ का सम्पादन करना :

पाँवर– पांइट के अंतर्गत आप अपने ग्राफ के आकार को परिवर्तित कर सकते हैं एवं उस पर कट, कांपी एवं पेस्ट का उपयोग कर सकते हैं। ग्राफ के सम्पादन हेतु पहले ग्राफ पर क्लिक कर इसका चयन करना होगा। इसके बाद निम्न कार्य सम्पादित किये जा सकते हैं।

(i) ग्राफ के आकार को छोटा–बड़ा करने के लिए, ग्राफ का चयन करने के उपरांत उसके चारों तरफ जो सीमा रेखा बनी है, उसमें बने पाइंट्स पर माउस को क्लिक कर वांछित दिशा में ड्रैग करें।

(ii) ग्राफ को कट करने के लिए ग्राफ के चयन के बाद एडिट मेनू में जाकर कट विकल्प को क्लिक करें।

(iii) ग्राफ को मिटाने के लिए ग्राफ चयन के बाद एडिट मेनू में क्लियर पर क्लिक करें या Delete को प्रेस करें।

(iv) ग्राफ को कॉपी करने के लिए ग्राफ का चयन कर एडिट मेनू में जाकर कॉपी विकल्प का चयन करें।

(v) ग्राफ को पेस्ट करने हेतु वांछित स्लाइड पर जावें व उसके बाद एडिट मेनू में पेस्ट को क्लिक करें ।

Leave a Comment

CONTENTS