पाठ्यक्रम तथा पाठ्यचर्या में क्या अन्तर है? स्पष्ट कीजिये ।

Estimated reading: 1 minute 140 views

 (1) पाठ्यक्रम वह मार्ग है जिस पर चलकर लक्ष्य तक पहुंचा जा सकता है, जबकि पाठ्यचर्या (कैरीकुलम) लक्ष्य पर पहुंचने का स्थान है।

(2) पाठ्यक्रम में पाठ्यवस्तु का व्यवस्थित स्वरूप है जो कई विद्वानों के सहयोग से निर्मित होता है, जबकि पाठ्यचर्या गन्तव्य स्थान तक पहुंचने तक की प्रक्रिया का विषय ज्ञान है।

(3) पाठ्यक्रम में उन सभी क्रियाओं, विषय वस्तु तथा जरूरी बातों का समावेश होता है जिसे एक स्तर पर अध्ययन-अध्यापन को क्रमबद्ध बनाने के लिए संगठित किया जाता है। यह शिक्षण के विषयों को व्यवस्थित रूप में प्रदर्शित करता है। जबकि कंनिधम के शब्दों में, “पाठ्यचर्या एक कलाकार (अध्यापक) के हाथों में वह यंत्र (साधन) है जिससे वह अपनी वस्तु (विद्यार्थी) को अपने कक्षा-कक्ष (स्कूल) में अपने आदर्शों (उद्देश्यों) के अनुसार बनाता है।” यही पाठ्यक्रम तथा पाठ्य चर्चा में मौलिक अन्तर है।

Leave a Comment

CONTENTS