मुक्त विश्वविद्यालय की अवधारणा स्पष्ट कीजिए। इसकी क्या विशेषताएं हैं? मुक्त विश्वविद्यालयों के उद्देश्य एवं शिक्षण विधि पर प्रकाश डालिए

Estimated reading: 1 minute 86 views

मुक्त विश्वविद्यालय शिक्षा के क्षेत्र में नवीन अवधारणा है। मुक्त विश्वविद्यालय से आशय उस विश्वविद्यालय से है जो विश्वविद्यालय से दूरस्थ छात्रों को शिक्षा प्रदान करता है। मुक्त विश्वविद्यालय के द्वार सभी छात्रों के लिए हमेशा खुले रहते हैं यानी मुक्त विश्वविद्यालय से शिक्षा प्राप्त करने के लिए न तो आयु और न ही औपचारिक शिक्षा की अनिवार्यता का बंधन है। प्रवेश की पात्रता के लिए निर्धारित शैक्षणिक अर्हता भी आवश्यक नहीं है।

परिभाषाएं

(1) शिक्षा शब्द कोष के अनुसार- मुक्त (खुला) विश्वविद्यालय शैक्षिक संसाधन के विचार से वह उच्च शिक्षा संस्थान है जिसमें सभी आयुवर्ग के छात्र घर पर कार्य पूर्ण करके पत्राचार द्वारा, दूरदर्शन द्वारा, कक्षाओं में उपस्थित होकर जब भी वे तैयार हो जाते हैं तब ज्ञान के क्षेत्र में चुनौतीपूर्ण परीक्षाओं के लिए उपस्थित होकर एक उपाधि अर्जित कर सकते हैं।

(2) मुक्त विश्वविद्यालय ऐसे विश्वविद्यालय होते हैं जो दूरस्थ शिक्षा के उद्देश्य से स्थापित किये जाते हैं। इनमें प्रवेश/नामांकन की नीति खुली और शिथिल होती है अर्थात् विद्यार्थियों को अधिकांश स्नातक स्तर के कार्यक्रमों में प्रयोग देने के लिए उनके पर्व शैक्षिक योग्यताओं की जरूरत का बंधन नहीं लगाया जाता।

(3) लार्ड क्राउथर के अनुसार- स्थान की दृष्टि से भी मुक्त विश्वविद्यालय खुला है इसमें किसी स्थान अथवा किसी विश्वविद्यालय प्रांगण की बंदिश नहीं है। यह सभी व्यक्तियों के लिए खुला है । परम्परागत विश्वविद्यालयों की तरह मुक्त विश्वविद्यालय में प्रवेश का कोई निश्चित मापदंड नहीं है। यह समस्त वर्गों के व्यक्तियों के लिए खुला है। शिक्षण के साधनों के क्षेत्र में भी मुक्त विश्वविद्यालय में खुलापन है। इसमें प्रत्येक नवीन विधि का प्रयोग किया जा सकता है। विचारों की दृष्टि से भी मुक्त विश्वविद्यालय खुला है इसमें मुक्त विचारों, नवाचारों हेतु तत्परता एवं निरंतर प्रयोगों के लिए स्थान है।


मुक्त विश्वविद्यालयों की विशेषताएं

1. मुक्त विश्वविद्यालय एक लोचदार प्रणाली है जिसमें समय व स्थान का बंधन नहीं है तथा विश्वविद्यालय के किसी भी पाठ्यक्रम को चुनने की स्वतंत्रता छात्रों को है।

2. इस विश्वविद्यालय में प्रवेश के नियम सरल हैं तथा किसी कोर्स में प्रवेश हेतु अन्य विश्वविद्यालय के समान निर्धारित योग्यता का बंधन नहीं है।

3. मुक्त विश्वविद्यालयों में अध्ययन के स्तर तथा गुणवत्ता का पर्याप्त ध्यान रखा जाता है। प्रात: विशेषज्ञों द्वारा तैयार अध्ययन सामग्री छात्रों को उपलब्ध कराई जाती है।

4. मुक्त विश्वविद्यालय के अध्ययन केन्द्र मुख्य-मुख्य शहरों में होते हैं जहाँ से छात्र संपर्क कर सकता है।

5. मुक्त विश्वविद्यालय में दूरस्थ शिक्षा पत्राचार, टेलीविजन कार्यक्रम, सी.डी., वीडियो आदि से छात्रों को उपलब्ध कराई जाती है

6. इसमें छात्र स्वाध्याय द्वारा पाठ्यक्रम पूर्ण करते हैं तथा नियमित रूप से कक्षाओं में उपस्थित होकर उनके लिए अनिवार्य नहीं है।

7. नौकरी, व्यवसाय आदि करने वाले छात्रों तथा गृहणियों, महिलाओं हेतु पार्टटाइम अध्ययन से मुक्त विश्वविद्यालय में उपाधि आदि का अध्ययन किया जा सकता है।

8. वर्ष में दो बार प्राय: संपर्क कक्षाओं का मुक्त विश्वविद्यालयों में आयोजन किया जाता है जिसमें प्राय: प्रायोगिक कार्य छात्र करते हैं।

9. मुक्त विश्वविद्यालय में छात्र स्वयं की सुविधानुसार अध्ययन पूर्ण कर परीक्षा में बैठ सकता है।

10. मुक्त विश्वविद्यालय अनौपचारिक शिक्षा का महत्त्वपूर्ण केन्द्र है। शिक्षा को सार्वजनिक रूप देने का माध्यम है।


मुक्त विश्वविद्यालय के उद्देश्य

1. मुक्त विश्वविद्यालयों की स्थापना सामान्य लोगों को उच्च शिक्षा के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से की गई है।

2. पिछड़े हुए क्षेत्रों में जहाँ उच्च अध्ययन की सुविधा हेतु महाविद्यालयों विश्वविद्यालयों का अभाव है उन क्षेत्रों के छात्रों को मुक्त विश्वविद्यालय उच्च अध्ययन सुलभ कराते हैं।

3. अधुनातन संचार प्रौद्योगिकी का प्रयोग कर छात्रों को शिक्षित करना।

4. नौकरी पेशा या व्यवसायियों या गृहणियों/महिलाओं को उच्च शिक्षा अर्जित करने में सहायता देना।

5. ज्ञान-कौशल के विकास के उद्देश्य से जनसाधारण को शैक्षिक दृष्टि से विकसित करना।

6. जिन देशों में उच्च शिक्षा का प्रतिशत कम है तथा इसका कारण आर्थिक अभाव है वहाँ अवसर उपलब्ध कराकर देश का उच्च शिक्षा का प्रतिशत कराना।

7. देश में दूरस्थ शिक्षा का लाभ पहुंचाना ।

8. देश में उच्च शिक्षा अर्जित करने में अधिकतम अवसरों की समानता उपलब्ध कराना।


मुक्त विश्वविद्यालय की शिक्षण/अनुदेशन विधियाँ

1. मुक्त विश्वविद्यालय अपने छात्रों को मुद्रित अध्ययन सामग्रियाँ डाक द्वारा उपलब्ध कराते हैं जो विशेषज्ञों द्वारा तैयार की जाती हैं।

2. मुक्त विश्वविद्यालय रेडियो प्रसारण या टेलीविजन कार्यक्रम के प्रसारण के रूप में पाठ्यचर्या से संबंधित प्रदर्शन पाठ जो शिक्षकों/शिक्षाविदों द्वारा तैयार किए जाते हैं छात्रों को उपलब्ध कराते हैं।

3. मुक्त विश्वविद्यालय CD/DVD द्वारा दृश्य-श्रव्य सामग्री अपने छात्रों को उपलब्ध कराते हैं।

4. मुक्त विश्वविद्यालयों के अध्ययन केन्द्रों में अध्ययन शिक्षण कक्षाओं का आयोजन अवकाश के दिनों आदि में किया जाता है। छात्रों को दीर्घकालीन अवकाश काल में एक या दो सप्ताह के लिए अपने घर के समीपस्थ नगरों में स्थित अध्ययन केन्द्रों में उपस्थित होकर दूर कक्षाओं आदि का लाभ उठाने का अवसर मिलता है। अध्ययन केन्द्र पुस्तकें, पाठ कैसेट, वीडियो कैसेट आदि भी किराए पर छात्रों को उपलब्ध कराते हैं अथवा छात्र अध्ययन केन्द्र में बैठकर इस शिक्षण सामग्री का लाभ उठा सकते हैं।

Leave a Comment

CONTENTS