राष्ट्रीय अस्थिविकलांग संस्थान पर संक्षिप्त टिप्पणी (शॉर्ट नोट) लिखिए-

Estimated reading: 1 minute 90 views

राष्ट्रीय अस्थि विकलांग संस्थान राष्ट्रीय अस्थि विकलांग संस्थान की स्थापना भारत सरकार, कल्याण मंत्रालय के अधीन सन् 1978 में कलकत्ता नगर में एक स्वायत्त संस्था के रूप में की गई। चलने-फिरने में असमर्थ अस्थि विकलांगों हेतु यह संस्थान एक बहुउद्देशीय संगठन है । इसमें रोगियों व बाह्य रोगियों (आउटडोर पेमेंट्स) के उपचार के साथ अस्थि विकलांगों के पुनर्वास से संबंधित पक्षों पर अनुसंधान कार्य भी होते हैं। इस संस्थान में ये तीन डिप्लोमा (पत्रोपाधि) पाठ्यक्रम-चिकित्सा, व्यावसायिक चिकित्सा और कृत्रिम अंग निर्माण के भी चलाए जाते हैं।

यह संस्थान सहायकों एवं यंत्रों के मानकीकरण तथा उनके निर्माण एवं वितरण हेतु विशेष प्रयास करता है। सहायक व यंत्र कम लागत में तैयार हों इसका प्रयास किया जाता है। संस्थान में पुस्तकालय एवं सूचना सेवा केन्द्र भी है। इस संस्थान द्वारा ग्रामीण अस्थि विकलांगों के लिए शिविर लगाने की विस्तार सेवा भी स्थापित है।

Leave a Comment

CONTENTS