सक्षम : विकलांगों हेतु राष्ट्रीय संगठन पर संक्षिप्त टिप्पणी (शॉर्ट नोट) लिखिए-

Estimated reading: 1 minute 67 views

विकलांगों के सर्वांगीण विकास के उद्देश्य से नागपुर में सक्षम’ नामक राष्ट्रीय संगठन संचालित है। देश के सभी राज्यों में इसकी शाखाएं हैं। यह संगठन निम्नलिखित विकलांगों के कल्याण की गतिविधियाँ संचालित करता है-

(1) शिक्षा- संगठन द्वारा निःशक्तजनों की आवश्यकताओं के अनुरूप शालाएं, छात्रावास संचालित किये जाते हैं। दृष्टि बाधितों के लिए ब्रेललिपि एवं मूक बधिरों के लिए संकेत भाषा आदि सिखाई जाती है। इन्हें टाइपिंग, शॉर्टहैंड, कंप्यूटर का प्रशिक्षण दिया जाता है। ब्रेल लिपि में पुस्तक प्रकाशन, ऑडियो बुक लाइब्रेरी का संचालन, दृष्टिबाधितों के लिए लिपिक एवं पाठक उपलब्ध कराने का कार्य किया जाता है।

(2) स्वास्थ्य- संगठन द्वारा चिकित्सा शिविर, नेत्र जाँच शिविर, अस्थि रोग शिविर श्रवण जाँच शिविर आदि आयोजित किए जाते हैं तथा चिकित्सा व उचित मार्गदर्शन दिया जाता है। मोतियाबिंद का ऑपरेशन, नेत्रदान के प्रति व्याप्त भ्रांतियों का निवारण व जन जागरण नेत्र बैंक का संचालन आदि स्वास्थ्य संबंधी कार्य किये जाते हैं।

(3) स्वावलंबन- नि:शक्तजनों को स्वावलंबी बनाने हेतु लघु उद्योगों-अगरबत्ती मोमबत्ती. चाक, फाइल, मंजन, फिनाइल, जड़ी बूटी से औषधि तैयार करना सिखाया जाता है।

(4) सामाजिक विकास- निशक्तजनों के अधिकार, सम्मान, प्रतिष्ठा एवं उनकी क्षमता के विकास का कार्य संगठन द्वारा किया जाता है । निःशक्तजनों की कलात्मक, संगीत कथागायन प्रवचन, भजन मंडली आदि का सम्मोन किया जाता है।

‘सक्षम’ संगठन द्वारा निम्नलिखित प्रमुख उत्सवों का आयोजन किया जाता है- सूरदास जयंती, नेत्र पखवाड़ा, विश्व विकलांग दिवस (3 दिसंबर), लुई ब्रेल जयंती (4 जनवरी) विश्व पर्यावरण दिवस (5 जून) हेलेन एडम्स केलर जयंती (27 जून) आदि ।

Leave a Comment

CONTENTS